बकाया वेतन के भुगतान एवं ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

bikaner samacharबीकानेर, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महांसघ (एकीकृत) के आईटी सेल संयोजक विनय थानवी के नेतृत्व में मेडिकल काॅलेज के अधीन राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना, जाँच योजना, बीपीएल जीवन रक्षा कोष, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना तथा आरोग्यम् राजस्थान में कार्यरत कप्यूटर आॅपरेटर की सेवाओं के बीच से ठेका प्रथा समाप्त करकेे राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी के माध्यम से सेवाएँ लेने एवं सीएमएचओ व पीएमओ के अधीन निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत मैन विद मशीन आॅपरेटर्स के लम्बे समय से बकाया चल रहे वेतन का भुगतान दिपावली से पूर्व करवाने के सम्बन्ध में शिवकिसन मिंडाराम दम्माणी राजकीय संस्थान में चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। थानवी ने ज्ञापन सौंपते हुए 24 अगस्त 2016 को जयपुर के सचिवाल में आयोजित हुई उपमंत्रीमंडलीय समिति की बैठक के दौरान स्वयं राजेन्द्र राठौड द्वारा बकाया वेतन का भुगतान करवाने एवं प्रदेश भर के मेडिकल काॅलेज से ठेका प्रथा समाप्त करने हेतु लिए गए सकारात्मक निर्णय को लेकर सम्बन्धित अधिकारीयों को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देशों की याद दिलाई, साथ ही ज्ञापन में भाजपा सुराज संकल्प पत्र 2013 के पेज संख्या 37 बिन्दु संख्या 5 में संविदा पर कार्यरत कप्यूटर आॅपरेटर्स की सेवाओं हेतु स्थायीकरण की नीति लाने के वादे से अवगत करवाया। ज्ञापन लेने पश्चात चिकित्सा मंत्री ने जयपुर जाकर ज्ञापन पर अध्ययन करके आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में आनंद व्यास, बजरंग शर्मा, भरत मारू, अरविन्द सिंह, प्रवीण पंचारीया, दाऊ व्यास तथा अन्य आॅपरेटर्स सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!