प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच के लिए संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान इस माह गुरूवार 13 तारीख को मनाया जाएगा। 9 तारीख को रविवार का राजकीय अवकाश होने से जयपुर निदेशालय स्तर से ये परिवर्तन किया गया है। अक्टूबर से अभियान का समय भी बदल जाएगा। अक्टूबर से मार्च तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक ये विशेष सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जॉच सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में प्रत्येक माह में एक दिन निश्चित कर अभियान के रूप में सेवाऐं प्रदान की जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर