इमाम हुसैन याद में काव्य संग्रह “वो सलाम… का विमोचन

img_20161010_210914बीकानेर 11 अक्टूबर । इमाम हुसैन की स्मृति में मौहल्ला उस्तान इमामबाडे में काव्य संग्रह “वो सलाम पढिये हुसैन अलैहिस्सलाम पर“ का विमोचन किया गया । l इमाम हुसैन की शान में मर्सिया, सलाम भी पेश की गयी । मुख्य अतिथि इकबाल हुसैन समेजा ने कहा कि मौजूदा दौर में इमाम हुसैन की शहादत हमारे लिए प्रेरणादायी है ।कार्यक्रम में अध्यक्ष मर्सियाख्वांह अल्लाह बख्श उस्ता ने कहा कि आज के दौर में इमाम हुसैन की रोशन जिन्दगी, शहादत और शुजाअत हमारे दिलों में रोशन है । डूंगर कॉलेज अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा जमील उस्ता ; उस्ता केमल हाईड ट्रेनिंग सेन्टर के पूर्व निदेशक मोहममद हनीफ उस्ता ने भी विचार साझा किए।
पुस्तक के संकलनकर्ता मुहम्मद फारूख उस्ता ने बताया कि इस पुस्तक में देश के विभिन्न भागों में फारसी, उर्दू का कलाम जुटाया गया है जो मुहल्ले के बुजुर्गो की डायरियों, पुस्तकों से संग्रहीत किया गया है । पुस्तक में इस्लाह करने वाले नासिर जैदी ने कहा कि पुस्तक के कलाम का गहन अध्ययन एवं भाषा की शुद्धता का ध्यान रखा गया है । कार्यक्रम में मोहमम्द सरवर उस्ता, फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी, कर्मचारी नेता अनवर उस्ता, सेनि पुलिस उप अधीक्षक मोहम्मद इकबाल उस्ता, राष्ट्रीय फुटबॉलर रहमत अली ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम में दिवंगत ताजियादार अल्लाहदीन उस्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । संयोजन लेखक अशफाक कादरी ने किया

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!