सीसवाली 11 अक्टूबर । क़स्बे में मोहर्रम व् दशहरा को सौहार्द पुर्ण मनाने को लेकर मंगलवार को सुबह 11 बजे पुलिस चौकी में दोनों ही समाज के प्रतिनिधियों एवं सीएलजी समिति सदस्यों की बैठक उपाधीक्षक गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में दोनों ही समुदायों के त्यौहार को सौहार्दमय वातावरण में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई । दोनों ही समाज के लोगो अपने अपने जुलश के मार्ग व् समय के बारे में बताया । बैठक में पुर्व सरपंच नरेश जैन, रामशंकर वैष्णव, सदर रमजानी अंसारी, मोहर्रम के लाइसेंसदार नजरुदीन अंसारी, राजू जैन, सत्यनारायण अग्रवाल, कलाम मिस्त्री, तोलाराम गुज़र, रोहित नागर, सुरेंद्र सिंह हाडा, थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी, सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित था ।
फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)