लीज होल्डर के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में
बीकानेर। लगातार चलते अवैध जिप्सम खनन अभियान के दौरान अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर के निर्देशन में गोपनीय रूप से अवैध जिप्सम की धर-पकड़ हेतु थानाधिकारी खाजूवाला हरजिन्द्र सिंह, थानाधिकारी बज्जू सुमेर सिंह इन्दा, थानाधिकारी पूगल नरेश निर्वाण, थानाधिकारी गजनेर इन्द्र कुमार व थानाधिकारी दन्तौर कुलदीप सिंह व स्वयं की स्पेशल टीम बनाकर अवैध रूप से जिप्सम खनन क्षेत्र में दबिश दिलवाई गई ।
कार्यवाही के दौरान एम.पी.एस. ग्रुप के महावीर शेखावत की जिप्सम से भरी तीन गाड़ियां ट्रक, ट्रेलर व एक एल.एन.टी. मशीन को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य जिप्सम से भरी गाड़ी व एक कमाण्डर जीप, एक जेसीबी मशीन व एक अन्य ट्रक टेलर को धारा 38 पुलिस एक्ट में जब्त किया गया जो सुनील बिश्नोई की है।
समूह द्वारा लम्बे समय से अपने खातेदारी जमीन में खनन करके लीज की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा था।
इसमें रवाना ( गाड़ियों की रवानगी के लिए पास/पर्ची) का दुरूपयोग एवं अपनी पहुंच व अन्य विभागों में सांठगांठ की मदद से कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। काफी समय से मिल रही शिकायतों पर एक विशेष टीम का गठन कर (उपरोक्तानुसार) देर रात कार्यवाही की गई। उपयोग में लाई जा रही मशीनों को जब्त की गई है एवं मुकदमें भी कायम किये जा रहे है।
mohan thanvi