एक साल से नालियो की सफाई नही

हिण्डौन सिटी उपजिला कलेक्टर कार्यालय के सामने से हास्पीटल रोडतक नगर परिसद द्वारा एक साल से नालियो की सफाई नही होने यहॉ रहने बाले बार्डवासियो्र को नारकीय जीवन जीना पड रहा है। राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियाान पर हिण्डौनस्थानीय प्रषासन एवं नगर परिषद गंभ्भीर नही है। बार्ड वासी रामसिंह जैन एवं कपिल गुप्ता व सतीस ने बताया कि गंदगी और कीचड युक्त पानी सडक पर जमा होने से मच्छरो का प्रकोप बढने से बार्ड बासियो को मलेरिया चिकनगुनिया और डंेगु जैसी बीमारियो का सामना करना पड रहा है।मुख्य डाकघर और मुसिंफ का रास्ता होने के कारण बकील एवं आवाजाही करने बाले लोगो को बेहद परेषानी का सामना करना पडता है। इस बावत् यहॉ के लोगो ने नगर परिषद चेयरमैन महोदय और नगर परिषद आयुक्त को लिखित ब मोखिक रुप से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। अगर नगर परिषद द्वारा जिम्मेदारी के साथ यहॉ जाम नालियो को साफ किया जावे व जॉच पडताल की जावे चिकनगुनिया और डेंगु जेसे खतरनाक मच्छरो का लारवा मिल्रेगा। आगे नालियो को कुछ लोगो ने बंद कर अवरुद्व कर रखा हैं जिससे पानी की निकासी नही होने से यहॉ के लोगो बदबू युक्त बातावरण पर जीने को मजबूर होना पड रहा है। प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिषन की परवा नही हो रही है। श्रीमानजी इस मामले को गंभ्भीरता से लेते हुए जिलाधीस को पत्र भेजकर सफाई निरिक्षक के खिलाफ कार्यवाही कर उपजिला कलेक्टर कार्यालय के सामने बनी नालियो की सफाई कराने व दवाई डलवाने की मॉग की है

Kapil Gupta

error: Content is protected !!