आज स्थानीय केमिस्ट भवन में विधार्थी परिषद बाड़मेर नगर द्वारा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कुणालसिंह का स्वागत किया गया ! SFD संयोजक जगदीश राजपुरोहित ने बताया की
छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की jnvu से सम्बन्ध रखने वाली हर कॉलेज की जिम्मेदारी मेरी है में छात्रहितो की रक्षा करने का हर सम्भव प्रयास करता हूँ में खुद को भाग्यशाली मानता हूँ की में abvp का एक कार्यकर्त्ता हूँ मेरे लिए सबसे बड़ी बात यही है
नगर मंत्री डिम्पल सोनी ने बताया की छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा छात्राओ से बात करते हुए कहा की छात्राओ द्वार हर क्षेत्र में नया मुकाम हाशिल किया जा रहा हे और इस सीमांत क्षेत्र में छात्राओं का शिक्षा के प्रति जो रुझान बड़ा है वह आने वाले समय में राष्ट्र व इस क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होगा
इस दौरान जिला सह संयोजक विजयसिंह , जिला छात्र प्रमुख लीला लखारा ,ममता कुर्डिया , धापु कँवर , तानुजा चारण , संगीता , नीलम राठौड़ ,रिंकु राजपुरोहित , अनीता पालीवाल , कोमल दवे नेहा चोपड़ा मनीषा , रमेश कुमावत , वीरसिंह सहित abvp कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ……
डिम्पल सोनी
नगर मंत्री
