परीक्षा नियंत्राक कार्यालय का उद्घाटन

bikaner samacharबीकानेर, 20 अक्टूबर। केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्राी अर्जुनराम मेघवाल, राज्य के कृषि मंत्राी प्रभुलाल सैनी तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉ. एन. एस. राठौड ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के नवस्थापित परीक्षा नियंत्राक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. बी. आर. छीपा, परीक्षा नियंत्राक डॉ. एस. के. शर्मा, कुलसचिव डॉ. आई. जे. गुलाटी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
—–
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को
अनेक कार्य होंगे शिविरों के दौरान
बीकानेर, 20 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर, शुक्रवार को जिले की सात पंचायत समितियों की दो-दो ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि इसके तहत बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रिड़मलसर व गाढ़वाला, नोखा के सोमलसर व अणखीसर, पांचू के जेगला व जांगलू, कोलायत के खारी चारणान व सूरजड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खाजूवाला व कुण्डल, श्रीडूंगरगढ़ की बिग्गा व कीतासर तथा लूणकरणसर के सेखसर व गोपल्याण में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रातः 9ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेंगे।
होंगे अनेक कार्य- जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सेनिटरी नेपकिन वितरण तथा मुख्यमंत्राी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना के संबंध में, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजश्री योजना, पूरक पोषाहार तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना एवं पुस्तक बैंक, राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थरगढ़ी, नामांतरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा।
इसी प्रकार वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पौधारोपण, एमजेएसए के तहत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन तथा संरक्षा, आयोजना विभाग द्वारा भामाशाह योजना के तहत डीबीटी, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना से संबंधित, श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा एवं कौशल विकास, सुलभ आवास, श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा, शुभ शक्ति तथा प्रसूति सहायता योजना सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।
शिविरों के दौरान कृषि विभाग द्वारा कृषक साथी, किसान कलेवा, प्रधानमंत्राी मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्राी पशुधन निःशुल्क दवा एवं भामाशाह पशु बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं, छात्रावृति, पालनहार, अंतर्राजातीय विवाह, संबल ग्राम, अनुप्रति तथा देवनारायण योजना से संबंधित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एनएफएसए लाभार्थियों का सत्यापन एवं वास्तविक लाभार्थियों को सूची में सम्मिलित करना, पीओएस मशीनों से खाद्यान्न वितरण, अन्नपूर्णा भंडार तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित कार्य किए जाएंगे।
इसी प्रकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा, शिविर में विभाग से संबंधित परिवेदनाओं, हैंडपम्प मरम्मत, ढीले तारों को कसना सहित विभागीय उपलब्धियों का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।
——
कर्मचारी कल्याण अभियान के तहत हों विभिन्न कार्य-संभागीय आयुक्त
बीकानेर, 20 अक्टूबर। कर्मचारियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए चलाए जा रहे कर्मचारी कल्याण अभियान को सफल बनाने के लिए संभागीय आयुक्त सुवालाल ने संभाग के सभी जिला कलक्टर्स को इस सम्बंध में निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त की ओर से इस सम्बंध में जारी आदेशानुसार 30 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान कर्मचारियों के सेवा संबंधी प्रकरणांे का निस्तारण किया जा रहा है। कर्मचारियों के सेवा संबंधी लंबित चल रहे प्रकरणों को 30 नवंबर तक निस्तारित कर दिया जाए। लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण होने से वादकरण स्ंाबंधी कार्यवाही भी स्वतः कम हो जाएगी।
कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के तहत- उनकी समय पर वरिष्ठता सूची जारी नहीं होने, वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन के पूर्ण नहीं होने, कर्मचारियों की जीपीएफ तथा एसआई की पास बुक में कटौतियों का अंकन समय पर नहीं होने के कारण ऋण स्वीकृति आदि में विलम्ब, सेवाभिलेख में आवश्यक प्रविष्टियों का अंकन नहीं होने के कारण सेवानिवृति के समय अड़चन आना, लंबित विभागीय जांच का समय पर निस्तारण न होना, निलम्बन के दौरान निर्वाह भत्ते का समय पर स्वीकृत न होना हैं। इसी प्रकार कार्मिकों के आवास ऋण, वाहन ऋण का यथासमय अदेयता प्रमाण पत्रा जारी नहीं होना, कर्मचारियों के विभिन्न बिलों का समय पर भुगतान नहीं होना, समय पर पेंशन परिलाभों का भुगतान न होना तथा अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्रकरणों को समय पर नियोक्ता अधिकारी के पास नहीं भेजना, कार्य सुधार के लिए कार्मिकों के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था न होना तथा संसाधनों का अभाव जैसी समस्याएं रहती हैं।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए संभाग के सभी जिला कलक्टर, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर उन्हें निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय अध्यक्ष द्वारा अपने स्तर पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा भी आवश्यक रूप से की जाए।
—–
अल्पसंख्यक मामलात विभाग से संबंधित बैठक आयोजित
बीकानेर, 20 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के उपनिदेशक डॉ. एम खान ने छात्रावृत्ति सम्बन्धी विभिन्न विभागों के अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिये।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2016-17 में पूर्व मैट्रिक, उत्तर मैट्रिक व मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के ऑन लाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 है। जिन संस्थाओं ने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना पंजीकरण नही करवाया है, वे संस्थाएँ शीघ्र अपना पंजीकरण करवायें। अगर पंजीकरण के अभाव में कोई भी विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित रहता हैं, तो पूर्णतः जिम्मेदारी संस्था की होगी। खान ने अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का निरीक्षण कर इसकी व्यवस्था पर सन्तोष जताया।
—–
त्वरित न्याय पर आधारित स्थाई लोक अदालत द्वारा फैसला
बीकानेर, 20 अक्टूबर। त्वरित न्याय सिद्वान्त पर आधारित स्थाई लोक अदालत में एक प्रकरण मैसर्स शारदा सिरेमिक्स प्रा. लि. द्वारा इस आशय का दायर किया गया कि उनकी एक फैक्ट्री नाल में है तथा उस फैक्ट्री की बिल्डिंग, मशीनरी, स्टाक, फर्नीचर एवम् फिक्सर्स का बीमा इफको रोकियो जनरल इन्श्योरेस से करवाया था।
बाइस सितम्बर को लगातार तेज आंधी, तूफान, भारी वर्षा से फैक्ट्री में 4 लाख 35 हजार 867 रूपये की भारी क्षति हुई। इस हेतु सम्बन्धित फैक्ट्री ने इन्श्योरेंस को सूचित किया। परंतु इन्श्योरेन्स कम्पनी ने क्लेम नहीं दिया। व्यथित होकर फैक्ट्री मालिक द्वारा यह प्रकरण स्थाई लोक अदालत में प्रस्तुत किया गया। इस प्रकरण में दोनों पक्षकरों को सुना एवं उन्हें अदालत द्वारा समझौते का भी मौका दिया गया, परन्तु समझौता नहीं होने से इस न्यायालय द्वारा गुणावगुण पर यह प्रकरण तय करते हुए निर्णय दिया गया कि प्रार्थी शारदा सिरेमिक्स को अप्रार्थी इन्श्योरेस 4 लाख 35 हजार 867 की क्षतिपूर्ति करे एवं साथ में प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत होने की दिनांक से आज तक 9 प्रतिशत ब्याज भी अदा करें। इसके साथ नुकसान की भरपाई न करने प्रार्थी को मानसिक संताप के लिए भी रू दस हजार की क्षतिर्पूिर्त भी करे।
यह फैसला स्थाई लोक अदालत की अध्यक्ष डॉ कमल दत्त एवं सदस्य महेन्द्र कुमार जैन द्वारा खुले न्यायावलय में सुनाया गया। प्रकरण मे प्रार्थी की पैरवी एडवोकेट दौलत सिंह एवम् अप्रार्थी की पैरवी एडवोकेट अशोक व्यास ने की।
—–
स्वतंत्राता सेनानी के निधन पर जताया शोक
बीकानेर, 20 अक्टूबर। स्वतंत्राता सेनानी श्री झंवरलाल हर्ष के निधन पर अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है। गुरूवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मधुसूदन राय, मुंशरिम गोपाल व्यास, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल हर्ष सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्री हर्ष के भाटोलाई स्थित आवास पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों को ढाढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

error: Content is protected !!