भीलवाड़ा, 20 अक्टूबर। झाडोल बांध की नहरों की मरम्मत के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत 24 लाख 15 हजार रु. की नई संशोधित वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर डाॅ. टीना कुमार ने पूर्व स्वीकृति में संशोधन करते हुए झाडोल बांध की दांयी लघु वितरिका चैन सं. 90 से 196 तक की जंगल सफाई एवं मरम्मत कार्य के लिये 24 लाख 15 हजार रु. की संशोधित स्वीकृति जारी की है। जल संसाधन विभाग प्रथम के माध्यम से करवाये जाने वाले इस कार्य में 14 लाख 49 हजार रु. श्रम भाग पर तथा 9 लाख 66 हसजार रु. सामग्री मद पर व्यय होंगे।
आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ़ भीलवाड़ा