निर्माण श्रमिकों को मिलेगा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

bhilwara-newsभीलवाड़ा, 20 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया हेै।
उपश्रम आयुक्त ने बताया कि योजना के अंतर्गत पंजीकृत हिताधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में सामान्य बीमारी हेतु 30,000/- रु. तक एवं चिन्हित गंभीर बीमारियों हेतु 3 लाख रु. तक की निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान की जाती हैे। साथ ही पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क जांच व उपचार की सुविधा महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाडा में उपलब्ध है।
पंजीकृत एवं परिचय पत्राधारी निर्माण श्रमिक पंजीयन डायरी, अथवा कम्प्यूटरीकृत पंजीयन रसीद दिखाने पर सूचीबद्ध अस्पतालों से योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सक्षम हेै।

आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ़ भीलवाड़ा

error: Content is protected !!