इंडियन नेशनल कांग्रेस रेवोलुशन टीम, के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानु भाई ने सुरेश आलोरिया को आई एन सी आर की राजस्थान स्टेट इकाई का संगठन मंत्री नियुक्त किया है आलोरिया की नियुक्ति पिछले कई वर्षो से कांग्रेस पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा और सराहनीय कार्य को देखते हुए की गई है इसके साथ उन्हें आई एन सी आर से लोगो को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने के भी निर्देश दिए है !
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/10/suresh-aloriya.jpg)
Nice