3 माह से सहरिया परिवारों को नही मिली राशन सामग्री

img-20161024-wa0146फ़िरोज़ खान
बारां 24 अक्टूबर । बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक कि ग्राम पंचायत सनवाडा के पठारी गांव के बचुलाल सहरिया ने बताया कि 12 परिवार अन्तोदय, 10 परिवार बीपीएल, 40 परिवार एपीएल के है, जिनको 2 माह से गेंहू, केरोसिन, व् घी, तेल, दाल नही मिले हे । इस कारण इनके सामने भूखे मरने की नोबत आ गयी है । ग्राम मंडी,सांधरी, खिरखिरी के लोगो को भी 2 माह का राशन व् पैकेज नही मिला । उन्होंने बताया कि डीलर द्वारा समय पर राशन सामग्री नही दी जाती है । इसी तरह चन्दन हेड़ा गांव के 27 खैरवा परिवारों को 6 माह से राशन नही मिला है । अचरपुरा के 21 भील परिवारों को 5 माह से राशन नही मिल रहा है । इसी तरह ब्लॉक में नए राशन कार्ड धारियों को सामग्री नही मिलने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जबकि रसद विभाग का कहना है कि जुलाई माह में ही वितरण चालू करवा दिया था । मगर लोगो को तो अभी तक भी नये राशन कार्ड वालो को गेंहू व् सामग्री नही मिल रही है । बमनगंवा सहरिया बस्ती के लोगो ने बताया कि जिनके पास नये राशन कार्ड है व् जिनके एपीएल राशन कार्ड बन गए है । उनको राशन सामग्री नही मिल रही है । पठारी के डीलर रईस मोहम्मद ने बताया कि पॉश मशीन में जैसे ही इनका राशन कार्ड नम्बर डालते है तो सामग्री के कालम में शून्य बताता है । इस कारण से इनको सामग्री नही मिल रही है । जबकि बचुलाल का कहना है कि पुर्व में तो मिल रही थी, अभी अचानक से मिलना कैसे बन्द हो गया । लोगों ने बताया कि डीलर हमे धमकी देता है कि मेरे से किराया व् अधिकारियो को नम्बर ले जाओ और मेरी शिकायत कर दो कुछ भी होने वाला नही है । इसी तरह देवरी उपरेटी के करीब 8 भील परिवारों को भी राशन का गेंहू नही मिला है । इस संबंध में रसद विभाग के इंस्पेक्टर शिवजी राम ने बताया कि जिन लोगो को राशन सामग्री नही मिल रही है । उनकी जाँच करवाकर सामग्री का वितरण करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!