बाड़मेर। सोमवार को राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार चौहटन विधानसभा क्षैत्र की एसटी विभाग की बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान भील ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौहन के पूर्व विधायक सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल ने की। अति विषिष्ठ अतिथि मेघाराम गढवीर व विषिष्ठ अतिथि बुधाराम भील, ब्लॉक अध्यक्ष चौहटन हमलूराम, ब्लॉक अध्यक्ष सेड़वा जामाराम पंचायत समिति सदस्य धनाउ, महासचिव कमलेष ढोक, चेलाराम बूठ, टीलाराम सणाउ आदि हनुमान भील, पदमाराम मेघवाल, मेघाराम गढवीर ने कांग्रेस को मजबूत बनाने मे विस्तृत रूप से जानकारी दी। मंच संचालन जिला प्रवक्ता एसटी विभाग बसन्त वाघेला ने किया। अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। यह जानकारी जामाराम भील एसटी जिला सचिव बाड़मेर ने दी।
(हनुमान भील)
जिलाध्यक्ष