स्वच्छता की परिकल्पना साकार करने हेतु पेषाबघरों का निर्माण करवाने की मांग

badmer newsबाड़मेर 24.10.2016
जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान, बाड़मेर अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त ओमप्रकाष ढीढवाल को ज्ञापन प्रेषित कर चौहटन रोड़ शरणार्थी क्वाटरों के सामने महिला सुलभ शौचालय एवं जटिया समाज शैक्षणिक शौध संस्थान बाड़मेर द्वारा संचालित कन्या छात्रावास के पास गन्दे नाले पर पेषाबघर नहीं होने के कारण इस मुख्य सड़क के किनारे दुकानदारों एवं राहगिरों द्वारा खुले में पेषाब किया जाता है जिसके कारण महिला सुलभ शौचालय में शोच के लिए आने वाली महिलाओं एवं कन्या छात्रावास के पास से गुजरने वाली छात्राओं एवं महिलाओं को शर्मिन्दंगी होती है। इस समस्या के समाधान हेतु गंदे नाले पर पेषाबघरों का निर्माण करवाकर स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने का कार्य अतिशीघ्र करवाने की मांग की गई। अधिषाषी अभियंता व कनिष्ठ अभियंता ने तुरन्त मौका मुआवना कर जल्द निर्माण करवाने का पूर्ण आष्वासन दिया।

भैरूसिंह फुलवारिया
अध्यक्ष
जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान
बाड़मेर
मो. – 9413183704

error: Content is protected !!