सांसद व् मंत्री ने दीपावली का किया राम राम सफाई के दिए निर्देश

img-20161025-wa0119सीसवाली 25 अक्टूबर । भाजपा सांसद दुष्यन्त सिंह व् कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने मंगलवार को कस्बे में खण्डेलवाल धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं की जन समस्याओं को सुना और एक दो दिन समाधान का आश्वाशन दिया । क्रषि मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए बारां जिले के लिए निशुल्क किर्केट के लिए 10 लाख की घोषणा की । और सीसवाली में क्रषि महाविद्यालय इसी सत्र से चालू होगा । स्थानीय कार्यकर्ताओ ने सांसद व् मंत्री का जोरदार स्वागत किया । पंचायत समिति सदस्या अर्चना खण्डेलवाल व् कार्यकर्ताओ ने मंत्री के समक्ष कस्बे की सफाई व्यवस्था का मुद्दा रखा जिस पर उन्होंने कहा कि एक दो दिन कस्बे की सफाई की व्यवस्था को ठीक करवा दिया जावेगा । लोगो ने मंत्री को बताया कि कस्बे की सफाई की व्यवस्था पिछले 6-7वर्षों से ठफ पड़ हुई है । इस कारण आने वाले पर्व गंदगी में मनाए जा रहे । इसको लेकर लोगो ने सफाई का मुद्दा प्रमुखता से रखा जिस मंत्री ने जिला कलक्टर को सफाई व्यवस्था ठीक करवाने के निर्देश दिए । सांसद व् मंत्री के दौरे में जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन, निर्मल मथोड़िया, चंद्रप्रकाश विजय, जगदीश मीणा, मोरपाल सुमन, प्रधान मंजू दाधिच, सहित आदि थे । सांसद व् मंत्री का जिलाउपाध्यक्ष रामशंकर वैष्णव, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सोनी, सतीश नेनीवाल, विष्णु खण्डेलवाल, पंचायत समिति सदस्या अर्चना खण्डेलवाल, पुर्व सरपंच ओम प्रकाश नागर, दिनेश सोनी, आर पी मीणा, बनवारी सोनी, मनोज सोनी आदि कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया ।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!