प्रिंसेस मधुलिकाकुमारीजी को चित्र एवं पुस्तक भेंट

img_20161025_160322बीकानेर 25 अक्टूबर । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान की तरफ से आज लालगढ पैलेस के सेंट्रल हॉल में बाईसा प्रिंसेस मधुलिकाकुमारीजी के सम्मान में उपस्थित हुए । बाईसा के बीकानेर आगमन पर वरिष्ठ चित्रकार मुरलीमनोहर के. माथुर ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज बीकानेर महाराजा डॉ. कर्णीसिंहजी का रेखा चित्र भेंट किया । इस रेखा चित्र पर डॉ. करणीसिंहजी के स्वयं के हस्ताक्षर किए हुए हैं । इस अवसर पर लेखक राजाराम स्वर्णकार ने अपनी पुस्तक ‘जिन कदमों ने रचे रास्ते’ भेंट की । इस पुस्तक में 31 सख्शियतों की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया गया है जिन्होंने स्वतंत्रता सेनानी, साहित्य, संस्कृति, समाज, देश हित में अपना योगदान दिया । बाईसा ने पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी ली । इस अवसर पर कायस्थ समाज के श्री आनन्दीलाल माथुर, श्रीमती कलावती माथुर, हिन्दी राजस्थानी की वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती प्रमिला गंगल, लेखक अशफाक कादरी आदि उपस्थित थे ।बाईसा प्रिंसेस का पुष्पगुछ एवं शॉल से सम्मान कर संस्था स्वयं गौरवांवित हुयी ।
राजाराम स्वर्णकार
मो.न. 9314754724

error: Content is protected !!