शाहाबाद उपखंड के कई अधिकारियो के तबादले नही लगे अभी तक लोग परेशान

baran samacharबारां 25अक्टूबर । बारां जिले के शाहाबाद उप खण्ड मुख्यालय पर कई अधिकारियो के तबादले हो जाने के कारण लोगों के काम नहीँ हो पा रहे है । जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, का तबादला गत दिनों हो गया है । इस कारण लोगो के काम रुके पड़े है । लोगो ने बताया कि दीपावली का पर्व नजदीक है, ऐसे में पटाखों के लाइसेंस के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे है । मगर अभी तक किसी अधिकारी के नहीँ आने के कारण लोगो के लाइसेंस नही बन पा रहे है । इसी तरह जाती प्रमाण पत्र के लिए भी लोग इधर उधर भटक रहे है । और भी अन्य काम प्रभावित हो रहे है । किशनगंज व् शाहाबाद आदिवासी क्षेत्र होने के बाद भी अभी तक किसी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार , सहित अन्य विभागों के अधिकारी नही लगाये है । ऐसे क्षेत्र के लोगो के काम अटके पड़े हुए हे । विकास अधिकारी का चार्ज सहायक अभियंता छुट्टनलाल मीणा के पास है । वही तहसीलदार का चार्ज नायब तहसीलदार के पास है । उसके बाद भी तहसील कार्यलय में लोगो को जाती प्रमाण पत्र के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ एस पी सिंह ने बताया कि ट्रांसफर तो राज्य सरकार की प्रकिर्या हे, जो भी अधिकारी वहाँ हे उनकी जिमेदारी हे । ऑफ लाइन प्रमाण पत्र बन सकते हे । इसके लिए कोई भी जरुरी काम नही रुकेगा ।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!