बीकानेर, 26 अक्टूबर। श्रीसनातन धर्म राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में बुधवार को धन्वंतरी सप्ताह के तहत मौसमी बीमारियों सम्बन्धी परिचर्चा का आयोजन किया गया। योग चिकित्सक संजय बुढ़ानिया ने योग के द्वारा मौसमी बीमारियों के रोकथाम के उपाय बताए। सागरमल शर्मा ने दिनचर्या व रात्रिचर्या के विषय में जानकारी दी। वरिष्ठ चिकित्सक गौरीशंकर शर्मा ने स्वच्छता के महत्व के विषय में बताया। जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कल पिलाया जाएगा काढ़ा- डॉ. शर्मा ने बताया कि धन्वंतरी सप्ताह के तहत गुरूवार को चिकित्सालय परिसर मे मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु काढा पिलाया जाएगा तथा चिकित्सा शिविर भी आयोजित होगा।
—–
बीकानेर, 26 अक्टूबर। न्यायिक व्यवस्था को आमजन के लिए उपयोगी बनाने तथा जन उपयोगी सेवाओं हेतु स्थाई लोक अदालत की स्थापना की गई, जिसकी भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पारदर्शी एवं त्वरित न्याय, सुगम व सस्ते न्याय का संगम है तथा त्वरित न्याय हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीकानेर में भी स्थाई लोक अदालत कार्यरत है, जिसकी अध्यक्षा डॉ॰ कमलदत्त व सदस्यगण, महेन्द्र कुमार जैन व श्रीमती मधुलिका आचार्य है।
इस अदालत के समक्ष एक प्रकरण इस स्थाई लोक अदालत को प्रस्तुत हुआ कि प्रार्थिनी सुनैना शर्मा ने अपनी गाय का इंश्योरेन्स अप्रार्थी यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेन्स कंलि से दिनांक 20 मार्च 2015 को कराया। किन्हीं विपरीत परिस्थितियों ने इंश्योरेन्स कम्पनी में क्लेम प्रस्तुत किया, परन्तु इंश्योरेन्स कम्पनी ने क्लेम खारिज कर दिया। इससे व्यथित होकर स्थाई लोक अदालत के समक्ष यह प्रकरण प्रस्तुत हुआ। पक्ष -विपक्ष को सुनकर उन्हें समझौता करवाने का पूरा मौका दिया गया, परन्तु समझौता नहीं होने से इस प्रकरण में गुणावगुण पर विचार करते हुए यह फैसला दिया गया कि प्रार्थिनी, अप्रार्थी से अपनी गाय के इंश्योरेन्स के तहत 40 हजार बतौर क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त करने की अधिकारिणी है। साथ ही आवश्यक रूप से देरी कारित कर अप्रार्थी द्वारा उसे मानसिक संताप एवं परेशानी कारित की गई। उसकी एवज में रूपये पांच हजार रूपये बतौर क्षतिपूर्ति दिलवाए गए। साथ ही उक्त राशि 45 हजार रूपये प्रस्तुत करने की दिनांक 20 फवरी 2016 से तावसूली राशि 9 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी दिलाया जाने का आदेश दिया। प्रार्थी पक्ष की ओर से एडवोकेट श्री सुभाष सक्सैना एवं अप्रार्थी की तरफ से श्री एन.के गांधी ने पैरवी की।