बारां, 27 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा की मासिक समीक्षा बैठक गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जिला परिषद सीईओ भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सीईओ ने निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं करने के निर्देश विकास एवं कार्यक्रम अधिकारियों को दिए। उन्हांेने इसके लिए तकनीकी अधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यांे की गुणवत्ता जांच के लिए राज्य स्तर से टीमें निर्धारित कर दी है जिन्होंने कुछ जिलों में निरीक्षण कर कमियां उजागर की है। बारां में भी जिला स्तर से टीम तय की जा चुकी है जो प्रत्येक दिन किसी न किसी पंचायत समिति में निरीक्षण करेगी। टीम के निरीक्षण में कोई कमी पाए जाने पर विकास अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
उन्होंने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ ही त्यौहार के बाद लक्ष्य अनुसार श्रमिका नियोजन बढ़ाने पर जोर दिया तथा आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, गोदाम निर्माण, खेल मैदान, श्मशान घाट, मॉडल तालाब कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए डेड लाईन तय की है। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा में सीसी रोड एवं ग्रेवल सड़कों के प्रस्ताव भिजवाने पर राकड लगा दी है तथा भूमि एवं जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता से करवाने को कहा है। उन्होेंने व्यक्तिगत लाभ की योजना ’अपना खेत-अपना काम’ तथा पशु आश्रय स्थल से किसानों को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सामुदायिक कार्यों पर पुरूष मेट नहीं लगाने या लगाने पर बदली करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)