संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें आयोजित

bikaner samacharबीकानेर, 27 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त सुवालाल की अध्यक्षता में गुरूवार को संभागीय आयुक्त कक्ष में आयोजित, बजट घोषणा के तहत करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक के तहत द्वितीय व तृृतीय चरण में, विद्युत प्रसारण निगम, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
संभागीय आयुक्त ने आईजीएनपी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहर के किनारे उगे झाड़-झंखाड़ हटाए जाएं, इससे सुगमता से निरीक्षण कार्य हो सकेगा साथ ही नहर भी क्षतिग्रस्त होने से बच सकेगी। उन्होंने कहा कि पानी चोरी रोकने के लिए सजगता से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को जयपुर में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित होने वाली ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में, क्षेत्रा के किसानों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा जिले के एक ब्लॉक को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने के लिए विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य किया जाएगा। इसके तहत पंचायत समिति पांचू की 6 ग्राम पंचायतों के 10 गांवों का चयन किया गया है। इसके तहत सभी 55 कलस्टरों में बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। विद्युत प्रसारण निगम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में वर्ष 2014-15 में 36 सब स्टेशन (33 केवी) पूर्ण किए गए, वर्ष 15-16 में 20 सब स्टेशन (33 केवी) पूर्ण किए गए तथा वर्ष 2016-17 में 35 स्वीकृतियों के तहत सितम्बर माह तक 6 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।
बैठक में बताया गया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में डिग्गी संचालित पेयजल की 24 योजनाओं पर रख-रखाव, दुरूस्तीकरण एवं रेपिड ग्रेविटी फिल्टर का कार्य किया जा रहा है, इसमें 17 कार्य प्रारम्भ किए गए हैं, जिसमें से 11 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इंदिरा गांधी नहर परियोजना द्वितीय चरण की 6 लिफ्ट परियोजनाओं के माध्यम से 3 लाख हैक्टेयर भूमि में ड्रिप व स्पिं्रकलर सिस्टम से चरणबद्ध सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ राकेश कुमार शर्मा, जोधपुर डिस्कॉम के जोनल मुख्य अभियंता प्रेमजीत, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बी कृष्णन, आईजीएनपी के अधीक्षण अभियंता कुरड़ाराम, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी इंदीवर दुबे, संयुक्त निदेशक कृषि आनंद स्वरूप, उपनिदेशक कृषि विस्तार डॉ उदयभान व डॉ जगदीश पूनिया सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—–
शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर लगेंगे शिविर
बीकानेर, 27 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों की श्रृंखला में शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को बीकानेर पंचायत समिति की रामसर एवं मूंडसर, नोखा की लालमदेसर छोटा तथा लालमदेसर बड़ा, पांचू की पारवा एवं रासीसर, कोलायत की गजनेर, चांडासर, खाजूवाला की लूणखां तथा आवा, श्रीडूंगरगढ़ के बाडेला व धनेरू तथा लूणकरणसर की रावांसर तथा गारबदेसर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
होंगे विभिन्न जनकल्यायाकारी कार्य-शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों मे आयोजित होने वाले शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के कार्य किए जाएंगे। शिविर में वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पौधारोपण, एमजेएसए के तहत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन तथा संरक्षण, आयोजना विभाग द्वारा भामाशाह योजना के तहत डीबीटी, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना से संबंधित, श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा एवं कौशल विकास, सुलभ आवास, श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा, शुभ शक्ति तथा प्रसूति सहायता योजना सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।
इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सेनिटरी नेपकिन वितरण तथा मुख्यमंत्राी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना के संबंध में, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजश्री योजना, पूरक पोषाहार तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना एवं पुस्तक बैंक से जुड़े कार्य भी करवाए जा सकेंगे। इस दौरान आम जन राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थरगढ़ी, नामांतरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां भी प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि विभाग द्वारा कृषक साथी, किसान कलेवा, प्रधानमंत्राी मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्राी पशुधन निःशुल्क दवा एवं भामाशाह पशु बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं, छात्रावृति, पालनहार, अंतर्राजातीय विवाह, संबल ग्राम, अनुप्रति तथा देवनारायण योजना से संबंधित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एनएफएसए लाभार्थियों का सत्यापन एवं वास्तविक लाभार्थियों को सूची में सम्मिलित करना, पीओएस मशीनों से खाद्यान्न वितरण, अन्नपूर्णा भंडार तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित कार्य किए जाएंगे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा, शिविर में विभाग से संबंधित परिवेदनाओं, हैंडपम्प मरम्मत, ढीले तारों को कसना सहित विभागीय उपलब्धियों का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन सहित विभिन्न कार्य सम्पन्न किए जाएंगे।
—-
श्रीलंका में प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 27 अक्टूबर। इंडिया टेªड प्रमोशन आर्गेनाईजेशन के क्षेत्राीय कार्यालय चेन्नई की ओर श्रीलंका के कोलम्बो शहर में 20 से 24 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली इंडिया सॉर्सिंग फेयर प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक आर. के. सेठिया ने बताया कि प्रदर्शनी में फार्मा व मेडिकल उपकरण, इंजीनियरिंग, रसायन, टेक्सटाइल व होम फर्नीशिंग, फूड व ब्रेवरिज, प्लास्टिक्स व पैकेजिंग, लेदर व लेदर से बना सामान, मेडिकल ट्यूरिज्म, भारतीय मेडीसिन आदि से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री किया जा सकेगा।जिले के इच्छुक उद्यमी अपने उत्पादों व बिक्री के लिए भाग लेने हेतु कार्यालय समय में रूम नम्बर 11 से आवेदन प्रत्रा प्राप्त कर 12 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
—-
उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति 2016-17 के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
बीकानेर, 27 अक्टूबर। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी उत्तर मैट्रिक (पीएमएस) व मैरिट कम मीन्स (एमसीएम) छात्रावृत्ति 2016-17 के आवेदन पत्रा 31 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम परिहार ने बताया कि आवेदन पत्रा ऑन लाईन भरे जाने है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय (पीएमएस) के लिए 2.00 लाख व (एमसीएम) के लिए 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा गत शैक्षणिक सत्रा की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लेकर उतीर्ण हो। उन्होंने बताया कि यदि संस्था का पंजीकरण पोर्टल पर नहीं हुआ है या पासवर्ड प्राप्त नहीं हुए हैं तो शीघ्र कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं । इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट राष्ट्रीय छात्रावृत्ति पोर्टल अथवा डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट माइनोरिटी अफेयर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी संस्था पंजीकरण के अभाव में छात्रावृत्ति से वंचित रहता है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संस्था की होगी।
—–
स्थाई लोक अदालत ने दिलवाई राहत
बीकानेर, 27 अक्टूबर। स्थाई लोक अदालत ने त्वरित न्याय दिलाने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक प्रार्थी को बीमा कंपनी से उसके नुकसान के पूर्ण भुगतान का आदेश पारित किया है।
जिला स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष डॉ कमल दत्ता और दो अन्य सदस्यों ने 13 अप्रैल को प्रस्तुत एक प्रकरण का निपटान करते हुए दी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को प्रार्थी को कार की मरम्मत में खर्च पूरी राशि चुकाने का आदेश जारी किया है।
प्रार्थी के अनुसार उसकी कार का बीमा होने के बावजूद दुर्घटनाग्रस्त होने के पश्चात कंपनी ने कार का सर्वे करवा केवल 31 हजार 500 रूपये ही भुगतान किया, जबकि कार की मरम्मत पर 86 हजार 911 रूपए का खर्च आया। इस के विरूद्ध प्रस्तुत प्रकरण का निपटान करते हुए अदालत ने दोनो पक्षकारों को सुना तथा लोक अदालत की भावना अनुसार उन्हें समझौते का पूरा मौका दिया गया। समझौता वार्ता के असफल होने पर मामले मंे मेरिट अनुसार सुनकर स्थाई लोक अदालत द्वारा निर्णय पारित किया गया कि प्रार्थी अप्रार्थी से उसके बिल की शेष भुगतान राशि 54 हजार 911 रूपये प्राप्त करने का अधिकारी है, साथ ही उक्त राशि पर प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत करने के दिन से उस राशि पर 9 प्रतिशत ब्याज भी प्राप्त करने का अधिकारी है।

error: Content is protected !!