फ़िरोज़ खान
सीसवाली 29 अक्टूबर । कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व् पुर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे में व्यापारियों व् कार्यकर्ताओ तथा आमजन से दीपावली की राम राम की, और शुभकामनाये दी । भाया ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मांगरोल रोड, प्रताप चोक बस स्टेंड, नसीब बाजार, रामदेव मोहल्ला, श्री राम बाजार में बेंड बाजों के सम्पर्क दीपावली की राम राम कर शुभकामनाये दी, उनके साथ कांग्रेस महासचिव एम् इदरीश खान, डीसीसी सदस्य लालालचंद मीणा, पुर्व सरपंच नरेश जैन, पुर्व उप सरपंच राजेंद्र कुमार कलवार, हरीश खण्डेलवाल, सुरेंद्र खण्डेलवाल, पपू कहार, कलुदीन मंसूरी, हाजी सदर रमजानी अंसारी, इमरान अंसारी, रेवड़ीलाल गोयल, गोपाल मिस्त्री, बनवारी सुमन, दिनेश नागर ,सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे ।