सीसवाली 1 नवम्बर । कस्बे व् ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली पर्व उतसाह के साथ मनाया गया । घर व् आँगन दीपो की रोशनी से जगमगा उठे । लोगों ने अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर आकर्षक विधुत साज सज्जा की । परंपरागत रूप से शुभ मुर्हत में लष्मीजी की विधिवत पुजा अर्चना करके परिवार की सुख सम्रद्धि की कामना की । व्यापारियों ने रोकड़ व् पटाखे चलाने को लेकर बच्चो और युवाओं में खासा उत्साह रहा । लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी, तथा दूसरे दिन गोवर्धन पुजा की गईं । इस अवसर पर गायों व् बैलों को मेहँदी लगाकर सजाया गया । और विधिवत पुजा की गई । वहीँ मंगलवार को भाईदूज पर्व मनाया गया । इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के ललाट पर तिलक लगाया । बदले में भाइयों ने उपहार भेंट करके बहिनों को रक्षा का वचन दिया । भाजपा कार्यकताओ ने कस्बे में जुलश के रूप में निकलकर दीपावली की बधाई दी नगर अधक्ष्य श्याम सोनी, विष्णुखण्डेलवाल सतीश नेनिवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश नागर, सुदशर्शन नागर, बद्रीलाल नागर, राकेश गर्ग, सत्यनारायण सोनी, बनवारी सोनी, अन्नू टेलर, निसार भाई, देवेन्द्र नागर, ललितव्यास, कृष्णमुरारी कलवार,आदि कार्यकर्ता शिवाजी बाजार गणेश मोहल्ला श्रीराम बाजार टनाटन गणेश जी कुम्हारो की टेक मदारपुर खाती पाड़ा नाईयो का चोक फैठ पाड़ा प्रताप चोक मिस्त्री मार्केट आदि दुकानों व घर घर जाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी व् कुशलक्षेम पूछी पंचायत समिति डायरेक्टर अर्चना खंडेलवाल ने महिलाओं को घर घर जाकर दीपावली की बधाई दी ।
वहीँ वानर सेना के अध्यक्ष बनवारी सोनी व् भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान स्वरूप माेरवाल BSF 37 वी बटालियन मे भारत माता की रक्षा में तैनात सैनिक के घर परिजनाे के साथ दीपावली मनाई । और परिवार के लोगो से आशीर्वाद लिया ।
