आई ऍम सी मोनालिका आयुर्वेदिक हर्बल इंडिया स्टोर का उद्घाटन आज

menar-newsमेनार। विदेशी वस्तुओं एवं चाइना के माल का बहिष्कार एवं स्वदेशी अपनाओ के आधार पर क्षेत्र के गुलाब नगर खेरोदा में आई एम सी मोनालिका आयुर्वेदिक हर्बल इंडिया स्टोर का उद्घाटन आज गुरुवार को होगा। स्टोर के प्रमुख कुशाल सिंह शक्तावत ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता डॉक्टर अंकिता सियाल, वेद रामेश्वर लाल वेद पुष्करलाल ,वेद कुलदीप रावल होंगे स्टोर के प्रमुख शब्द में बताया कि विदेशी त्याग एवं स्वदेशी अपनाओ की तर्ज पर क्षेत्र में इससे स्वदेशी वस्तुओं का इजाफा होगा ।साथ ही विदेशी वस्तुओं से होने वाले आर्थिक ,शारीरिक नुकसान से भी बचा जा सकता है ।साथ ही बताया देश की आर्थिक मजबूती के लिए भी योगदान मिलेगा।

मेघ सेना वल्लभ नगर बैठक संपन्न
मेनार । राजस्थान प्रदेश मेघ सेना वल्लभनगर की बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया । बैठक की अध्यक्षता राजस्थान मेघवाल समाज युवा जिलाध्यक्ष दूदाराम मेघवाल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघ सेना वल्लभनगर प्रभारी संजय मेघवाल ने की बैठक में बालिका शिक्षा युवा बेरोजगार सहित समाज की कुरीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र के समस्त दलित संगठनों का एकीकरण पर भी विचार रखा गया।इसके लिए रूप रेखा तैयार की गयी। इसी साथ आगामी त्योहारों में चाइना की वस्तुओं एवम् विदेशी वस्तुओ का स्वैच्छिक बहिष्कार किया गया। साथ ही ऐसी वस्तुओं का उपयोग न करने का संकल्प लिया गया । बैठक में बाठेडा इकाई अध्यक्ष महेश मेघवाल, चंदेसरा इकाई अध्यक्ष योगेश मेघवाल, वाना इकाई हरीश मेघवाल , वल्लभनगर ईकाइ अध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, बामणिया इकाई अध्यक्ष प्रभुलाल, सहीत नवीन, राकेश ,नरेश चंदेसरा,सोहन लाल, शंकर लाल मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!