अजमेर 02/11/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने आज पूर्व सैनिक रामकिशन की ख़ुदकुशी के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गाँधी मृतक के परिजनों से मिलने जाने पर उन्हें बाहर इंतज़ार करने और पुलिसकर्मियों द्वारा श्री गाँधी से अमर्यादित भाषा में बात करने की कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्सना की है और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल नें बताया कि जब राहुल गाँधी मृतक के परिजनों से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे तो केंद्र सरकार के इशारे पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें अन्दर नहीं जाने दिया और उन्हें मंदिर मार्ग वाले पुलिस स्टेशन में ले जाया गया | इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद, सीपी जोशी, आनंद शर्मा आदि को भी परिजनों से मिलवाने में पुलिस अधिकारियों द्वारा आनाकानी की व अमर्यादित भाषा का उपयोग किया जो अधिकारियों के अविवेकपूर्ण निर्णय और अपने पद की गरिमा के विपरीत है | इसके अलावा उन्होंने मृतक के परिजनों को थाने पर बिठाये रखा वह भी पुलिस अधिकारियों व केंद्र सरकार पर सवालिया निशान है | इस घटनाक्रम से साफ़ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार द्वारा सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है और प्रजातांत्रिक देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है जिसकी फ़ेडरेशन कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्सना करता है और दोषी अफसरों पर कानूनी कार्यवाही की मांग करता है |
निंदा वालों वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, जुल्फीकार चिश्ती, एम अकबर, मोह. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि हैं | इस सम्बन्ध में आज फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केसर गंज स्थित फ़ेडरेशन के कार्यालय पर संकल्प लिया कि वे चायनीज़ उत्पादों के बहिष्कार करने के लिए जन जागरण अभियान चलाएंगे |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव