पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि देश के लिए अपना पुरा जीवन समर्पित करने वाले सैनिकों के साथ केन्द्र ने छल किया है वे गुरूवार को कालू में कार्यकर्ताओं से रूबरू कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होने कहा कि वन रैक वन पेंशन के नाम पर इस छलावे का सच्च देश के सामने आ चुका है सरकार की यह वादा खिलाफी जनता की अदालत में लेकर जाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबध है। बेनीवाल ने कहा कि बुधवार को केन्द्र सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करते हुए दिल्ली में शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को रोकने व हिरासत मे लेने की निदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। बेनीवाल गुरूवार को कालू, शेरेरां व राजेरां का दौराकर ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्या सुनी। इस अवसर पर प्रधान गोविन्दराम गोदारा, पूर्व उपप्रधान पतराम गोदारा, पूर्व सरपंच हेतराम मेघवाल, भवरलाल लखेसर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चैनरूप कलकल आदि साथ रहे।