दर्ज हो प्रत्येक गर्भवती का भामाशाह व बैंक खाता संख्या

सीएमएचओ ने ली शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लेखाकारों की बैठक

img_20161103_165759एएनसी पंजीकरण के समय ही गर्भवती से उसके भामाशाह व बैंक खाता संख्या लेकर पीसीटीएस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में इन्द्राज कर दिया जाए तो प्रसव पश्चात उसे देय वित्तीय लाभ यथा जननी सुरक्षा योजना के 1000 या 1400 रूपए राजश्री योजना के 2500 रूपए व अन्य लाभ अविलम्ब सीधे उसके खाते में मिल जाएंगे। इसलिए शहरी क्षेत्र की समस्त गर्भवतियों का पीसीटीएस में इन्द्राज सुनिश्चित किया जाए। गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अकाउंटेंट कम ऑपरेटर की बैठक लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्र की प्रसूताओं जिनकी शुभलक्ष्मी योजना के तहत प्रथम किश्त का भुगतान हुआ है किन्तु दूसरी बकाया है उनका जल्द से जल्द सत्यापन करवाकर भुगतान करवाया जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में गठित महिला आरोग्य समितियों को जारी बजट का क्षेत्र की स्वच्छता, आपातकाल में गर्भवती के परिवहन, संवाद-सम्मेलनों तथा स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक लाभ देने के निर्देश दिए।
बैठक में एनयूएचएम की सलाहकार डॉ. रिशमजोत कौर व नेहा शेखावत द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रही गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएनओ मनीष गोस्वामी ने पीसीटीएस, ओजस व आशा सॉफ्ट से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया। जिला लेखा प्रबंधक राजेश सिंगोदिया द्वारा यूपीएचसी की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। जिला आशा समन्वयक रेणू बिस्सा ने आशा ज्योति कार्यक्रम के तहत आगे पढ़ाई करने की इच्छुक आशा सहयोगिनियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

1 thought on “दर्ज हो प्रत्येक गर्भवती का भामाशाह व बैंक खाता संख्या”

  1. I completely my document but i can’t receive money in my account
    My bhamasa ID NO. YYFKQGC
    Ragistation NO. 608035030799552

Comments are closed.

error: Content is protected !!