धोरों के वासी राजस्थान के शहरों के साथ दिल्ली तक उड़ान भर सकेंगे

बीकानेर से हवाई सेवा
ट्रायल के बाद उम्मीदों को लगे पंख

moham thanvi 1– मोहन थानवी –
बीकानेर। बीकानेर और जोधपुर के निवासियों को राजस्थान के प्रमुख शहरों उदयपुर, जैसलमेर, जयपुर के साथ साथ दिल्ली तक हवाई मार्ग से नियमित यात्रा करने का अवसर शीघ्र उपलब्ध हो सकता है। इस आशय के आश्वासन से आश्वस्त बीकानेर के उद्यमियों ने सुप्रीम एविएशन के बीकानेर-जयपुर-बीकानेर ट्रायल और स्पाइसजेट के द्वारा जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर की नियमित विमान सेवा आरंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। सुप्रीम प्रतिनिधि राजेश गोयल और उद्यमियों के बीच शुक्रवार को दीपावली के बाद हुई अनौपचारिक मुलाकात में व्यापार मंडल से जुड़े उद्यमियों ने यहां से नियमित हवाई सेवा आगामी दो-चार दिनोें में ही आरंभ करवाने पर बल दिया। बीकानेर में एक नवंबर को जोधपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट ने विमान सेवा शुरू कर दी। जबकि बीते दशक से बीकानेर के उद्यमियों की उड़ान भरने की उम्मीदों को इसी माह के पहले दिन पंख लगे और ट्रायल के तौर पर नाल एयरपोर्ट पर जयपुर से आए विमान ने पहले बीकानेर की जमीन को चूमा फिर ख्यातनाम उद्यमियों को जयपुर तक उड़ान भी भरवाई। साथ ही हवाई सेवा प्रदाता संबंधित कंपनी के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने इस ट्रायल के बाद जल्दी ही बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के लिए नियमित उड़ान आरंभ करवाने का भरोसा व्यक्त किया। उड़ान भरने के लिए चार विमानों को अमेरिका से लाए जा सकने की संभावनाओं पर भी चर्चा होने की खबर है। इससे न केवल उद्यमी, बल्कि आमजन में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। इस खुशी को और अधिक बढ़ाने में सहयोग किया है उद्यमियों को मिले इस आश्वासन ने कि बीकानेर को जयपुर के अलावा जैसलमेर-उदयपुर-जोधपुर से भी हवाई मार्ग से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसे बीकानेर की जनता और राजनीति, प्रशासन, व्यापारियों, हर वर्ग के प्रतिनिधियों सहित सक्रिय उद्यमियों की सफलता ही कहना चाहिए कि वे बीकानेर से उड़ान को लेकर अपनी लंबी अवधि से की जा रही मांग को पूरा करवाने में सफलता के प्रवेश द्वार तक पहुंच चुके हैं। इसी सिलसिले में अन्य संगठनों एवं प्रतिनिधियों के साथ साथ बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं । ऐसे ही प्रयासों के तहत दीपावली के बाद रामाशामा के दौरान शुक्रवार को वरिष्ठ उद्यमी मक्खन लाल अग्रवाल के निवास पर निजी स्तर पर उद्यमियों ने बीकानेर से नियमित उड़ान का कार्यक्रम जल्द से जल्द लागू करवाने पर भी चर्चा की। इस अवसर पर बीकानेर के विश्व प्रसिद्ध उत्पादों के लिए प्रसिद्ध गु्रप सहित विभिन्न क्षेत्र से उद्यमियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। हवाई सेवा प्रदाता संबंधित कंपनी और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के प्रयासों में लगे उद्यमियों को इस चर्चा के दौरान मक्खन लाल अग्रवाल द्वारा यह जानकारी मिली कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर से नियमित हवाई सेवाएं शीघ्र आरंभ करवाने के लिए रुचि रखती हैं। आश्वासन मिला है कि दिल्ली में इस विषय पर वार्ता के बाद आगामी सप्ताह ही बीकानेर के हित में निर्णय घोषित किया जा सकता है। मंडल से जुड़े और बैटरी एसोसिएशन के राजेंद्र डीडवानिया की ओर से इसी सप्ताह राज्य सरकार द्वारा सहमति पत्र जारी करवाने की पुरजोर मांग रखीे गई। कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी के अनुसार पदाधिकारी शिवरतन अग्रवाल ने निजी स्तर पर कंपनी के अधिकारियों और सरकार से आगामी दो-चार दिन में ही बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के लिए नियमित उड़ान के कार्यक्रम एवं बुकिंग आरंभ करवाने की घाषणा करना न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि समूचे प्रदेश के उद्यमियों एवं आमजन के हित में बताते हुए निर्णय जल्द से जल्द लेना आवश्यक बताया। साथ ही अग्रवाल ने बीकानेर को उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर व दिल्ली से भी जल्द ही हवाई मार्ग से जोड़ने के प्रयास तेज करने की बात कही। लखाणी के अनुसार सुप्रीम के अमित अग्रवाल बीकानेर को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए चार विमान प्रयुक्त करवाने को आश्वस्त कर चुके हैं।

error: Content is protected !!