नये राशनकार्ड धारियों को नही मिल रहा गेंहू

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 6 नवम्बर । बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक कि ग्राम पंचायत बालदा चंदनहेड़ा व् महोदरा के गांव वीरान देवरी के नये राशनकार्ड धारियों को 7 माह से राशन का गेंहू नही मिल रहा है । इस कारण लोग परेसान हो रहे है । वीरान देवरी के मन्ना, मेहर सिंह, दिलीप, जगदीश, मगन सिंह ने बताया कि जब परिवार के साथ रहते थे तब तो राशन का गेंहू मिल रहा था । और जब परिवार से अलग होकर नया राशन कार्ड बनवाया है , तब से ही हमे गेंहू नहीँ मिल रहा है । उन्होंने बताया कि ऐसे 18 परिवार हे, जिनको 7 माह से गेंहू नहीँ मिल रहा है । ऐसा ही मामला चंदनहेड़ा का है, वहाँ के 37 परिवारों को अभी तक भी गेंहू नही मिला है । दीपावली के पर्व पर भी इनको डीलर द्वारा गेंहू नही दिया गया । राशनकार्ड धारियों ने बताया कि पुराने राशन कार्ड वालो को तो मिल रहा है । और जो परिवार अपने माँ बाप से अलग होकर रहने लगे है, तब से ही इनको राशन का गेंहू नही मिल रहा है । लोगो का कहना है कि डीलर के पास जाते है तो पॉस मशीन में इनके आधार नम्बर डालते है तो सामग्री के कॉलम में शून्य आता है । इस कारण खाली हाथ लौट आते है । जब इनके पास राशन कार्ड हे, तो रसद विभाग को इनके नाम से गेंहू का कोटा जारी करना चाहिए । जब यह माँ बाप के साथ रहते थे, तब भी तो इनको गेंहू मिल रहा था । फिर नये राशन कार्ड से गेंहू देने में क्या परेशानी आ रही है । ऐसे में हम लोग किराया खर्च कर जाते हे, ओर खाली हाथ लौट आते है । इस कारण लोगो में त्राहि त्राहि मची हुई है । लोगो का कहना है कि क्षेत्रीय विधयाक को भी अवगत करा दिया है, मगर उसके बाद भी डीलर द्वारा अभी तक वितरण नही किया गया । वहीँ ऐसा नही है कि रसद विभाग के अधिकारियो को पता नही उनको पता होने के बावजूद भी किशनगंज व् शाहाबाद क्षेत्र के नये राशन कार्ड धारियों को राशन सामग्री वितरण प्रणाली में गड़बड़ी की जा रही है । विभाग द्वारा व् डीलर द्वारा पॉस मशीन का हवाला देकर भोली भाली जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । इस क्षेत्र में डीलरों द्वारा मनमानी की जा रही है । अधिकारियो व् जनप्रतिनिधियों का बिलकुल भी ध्यान नही है । इस तरह से डीलरों द्वारा खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है । इन डीलरों के ऊपर राजनीतिक हाथ होने के कारण अधिकारी भी कार्यवाही नही कर पा रहे है । इसी तरह ब्लॉक में नए राशन कार्ड धारियों को सामग्री नही मिलने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी तरह देवरी उपरेटी के करीब 8 भील परिवारों को भी राशन का गेंहू नही मिला है ।

error: Content is protected !!