किसी को भी नोट बदलने के लिए मना नहीं करेंगे बैंकर्स

baran samacharफ़िरोज़ खान(राजस्थान)
बारां, 9 नवम्बर। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने जिले के बैंकर्स की आपात बैठक लेकर बैंकों में लेन देन की व्यवस्था को व्यवस्थित एवं सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। 500 एवं 1000 के नोटों के चलन से बाहर होने की घोषणा के बाद नोटों की अदला-बदली एवं जमा कराने हेतु बैंकों पर उमड़ने वाली संभावित भीड़ को संतोषप्रद उत्तर देने एवं नियमानुसार उनकी मुद्रा का लेन देन करने के निर्देश दिए गए। रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार गुरूवार से सभी बैंकों में लेन देन प्रारंभ हो जाएगा एवं अगले आदेश तक शनिवार एवं रविवार को भी बैंक की शाखाएं खुली रहेंगी।

मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में एसबीबीजे के मुख्य प्रबंधक स्पष्ट कर दिया कि चलन से बाहर हुए 500 व 1000नोटों के बदले दिए जाने हेतु पर्याप्त मात्रा में सौ-सौ के नोट उपलब्ध है जो रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सभी बैंक शाखाओं को उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिला कलक्टर ने जिले के अग्रणी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर उसके समाधान हेतु सूचित करें। अग्रणी बैंक की ओर से एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके फोन नंबर 07453-230303 है। किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी इस नंबर पर दी जा सकती है।

जिला कलक्टर ने आम जनता से अपील की है कि नोटों को बदलने हेतु सरकार ने 30 दिसम्बर तक का पर्याप्त समय दिया है इस लिए किसी प्रकार की हडबडाहट नहीं करें। फिलहाल कुछ दिनों तक बैंकों में सीमित लेन देन की व्यवस्था की गई है जिससे अभी तक प्रचलन में रहे नोटों की सही तरीके से अदला-बदली हो सके। रिजर्व बैंक द्वारा जारी नए नोटों के आने के पश्चात पूर्व की भांति लेन देन प्रारंभ हो जाएगा। जिला कलक्टर ने बैंकर्स से आग्रह किया कि वे अगले कुछ दिनों तक संभावित अव्यवस्थाओं को अपने संसाधानों के अनुसार दूर करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने का कार्य करें। गुरूवार को सभी बैंक शाखाओं के बाहर स्टाफ एवं आमजनता अपने वाहन खड़े नहीं करेंगे। अधिक भीड होने की स्थिति में शाखा के बाहर छाया एवं अन्य व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डी.डी. सिंह,एडीएम वासुदेव मालावत, डीएसओ शंकरलाल, एसबीबीजे के मुख्य प्रबंधक एसएम कलमानी, अग्रणी बैंक के मनीष अग्रवाल सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस प्रकार होगा बैंकों में लेन देन

कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक की ब्रांच में अपने नोट बदलवा सकता है चाहे वहां उसका बैंक खाता नहीं हो। बैंक कर्मी उसे नोट बदलने हेतु मना नहीं कर सकेंगे। अधिकतम 4 हजार रूपए तक के नोटों की अदला-बदली की जा सकेगी। इस हेतु व्यक्ति को परिशिष्ट-5 में अपना विवरण एवं फोटो पहचान पत्र क्रमांक दर्ज करना होगा एवं मूल फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

अपने खाते में राशि जमा कराने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। बैंक खाता नहीं होने पर नया खाता खुलवाकर राशि जमा करवाई जा सकती है।

कोई भी खाता धारक अपने खाते से प्रतिदिन अधिकतम 10 हजार रूपए तथा प्रतिसप्ताह अधिकतम 20 हजार रूपए निकलवा सकता है।

error: Content is protected !!