शहीद के अंतिम संस्कार में भाग लेगे पाॅयलट

पाक गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के जवान प्रेमाराम सारण के अंतिम संस्कार मंे लेगे भाग
sachinबाड़मेर, 09 नवंबर। पाकिस्तान द्वारा निरन्तर किए जा रहे शीजफाॅयर उलंघन में बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु पंचायत समिति के शहर गांव निवासी बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। शहीद के इस अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पाॅयलट गुरूवार को बाड़मेर पहुंचेगे।
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा निरन्तर किए जा रहे शीजफाॅयर उलंघन में बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु पंचायत समिति के शहर गांव निवासी बीएसएफ के जवान प्रेम चैधरी शहीद हो गए। शहीद का शव गुरूवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा जहां पर उन्हे श्रद्धांजलि देने एवं अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पाॅयलट भाग लेने पहुंचेगे। यहां पर वह शहीद के परिवारजनो से मिलकर उन्हे सात्वना देगे एवं ढ़ाढ़स बंधाएगे। इस दौरान जिले के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजुद रहेगे।

बाड़मेर जिले के पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी, थानावार समीक्षा कर दियें निर्देष
बाड़मेर डाॅ गंगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में प्रत्येक थानाधिकारी से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर, अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा बाड की जाकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। अपराध गोष्ठी में थानाधिकारियों द्वारा गंभीर अपराध, लोकल एवं स्पेषल एक्ट, निरोधात्मक कार्यवाही, सम्पति सम्बन्धि अपराधों के सम्बन्ध में सम्पुर्ण जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरणों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कर निस्तारण कर पैण्डेन्सी निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप रखने, अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, गुडा एक्ट व राजपासा की कार्यवाही करने, फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवर लोडिग, तेजगति, शराब पीकर, बिना नम्बरी वाहन चलाने वालो के विरूध कार्यवाही करने , पैरोल से फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने, थाना पर धारा 102 जा.फोै. के तहत जब्त वाहनो का निस्तारण करने, हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं आगामी सर्दी के मौसम मे चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु नियमित गस्त व निगरानी मुस्तेदी से करने तथा संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने एवं विषेष टीमो का गठन कर वारदातो को खोलने के निर्देष दिये गये। थाना पर आने पर आने वाले परिवादियों को अच्छी तरह से सुनवाई कर त्वरित कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के भी निर्देष दिये गये। हाल ही में पुराने नोट बन्द करने के मध्य नजर बैंक व पोस्ट आंफिस में भीड़ भाड़ की सम्भावना को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र मे पुलिस की माकुल व्यवस्था करने के थानाधिकारियो को निर्देष दिये गये।

बालोतरा वाहन चोरों का पर्दाफाष करने मे सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार चोरी गया वाहन बरामद व घटना मे प्रयुक्त वाहन जब्त
कस्बा बालोतरा में बढ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ हेतु डाॅ.गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम श्री शेराराम सण्उण्निण्ए
कानिण् खंगाररामए गेनारामए मांगीलाल व कम्प्युटर ओपरेटर उदयसिंह द्वारा अथक प्रयास कर संदिग्ध वाहन चोर गिरोह पर लगातार कड़ी नजर रखते हुए मुलजिम महेन्द्रसिंह पुत्र भैरूसिंह जाति राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी भालु कलांए पुलिस थाना शेरगढ व रतनसिंह पुत्र पदमसिंह जाति राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी मेहरीयाए पुलिस थाना शेरगढ को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिमानों द्वारा कस्बा बालोतरा से एक पिकअप गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुलजिमान के कब्जा से पुलिस थाना बालोतरा के प्रकरण संख्या 403ध्2016 में चोरी की गई पिकअप व वारदात में प्रयुक्त केम्पर गाड़ी को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिमान से पुछताछ जारी हैए जिनसे और वाहन चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है।

chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
7597450029

error: Content is protected !!