बीकानेर, 9 नवंबर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर संभाग मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सुवालाल ने कहा कि संभाग मुख्यालय पर 13 दिसम्बर को संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें संभाग के चारों जिलों के लोगों की भागीदारी होगी। संभाग स्तरीय कार्यक्रम के बाद जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी उन्हें प्रदत्त कार्यों को समय रहते पूर्ण कर लें। कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी, रोजगार मेलों का आयोजन तथा हैल्थ चैकअप कैम्प होंगे। इसी प्रकार भामाशाह योजना, श्रमिक कार्ड तथा व्यक्तिगत लाभ की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को उनके कार्ड आदि वितरित किए जाएंगे। विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाली प्रतिभाओं को संभाग स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक जिले में जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा। हॉर्डिंग्स तथा डिजिटल डिसप्ले बोर्ड के माध्यम से विधानसभावार उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि तीन वर्ष से संबधित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले में जिला विकास पुस्तिका के अलावा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी से संबंधित पुस्तक भी प्रकाशित की जाएगी। विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर समन्वय के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्राण कक्ष गुरूवार से प्रारम्भ होगा। सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों की अपडेट सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में उप वन संरक्षक डॉ. शलभ कुमार, नगर निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) नाजिम अली सहित विभिन्न विभागों के अध्ािकारी मौजूद थे।
—–
विभिन्न स्थानों पर हुआ ‘ग्राम’ का लाइव प्रसारण
बीकानेर, 9 नवंबर। राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि की नवनीतम तकनीकें उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर में हो रहे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ‘ग्राम’ के तहत पहले दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का जिला तथा पंचायत समिति मुख्यालयों पर लाइव प्रसारण किया गया।
‘ग्राम’ के पहले दिन प्रातः 10ः30 बजे हुए उद्घाटन कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों को कलक्ट्रेट परिसर स्थित डिजिटल वीडियो वाल के माध्यम से दिखाया गया। वहीं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालयों पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण किया गया। कईं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर टेलीविजन के माध्यम से ग्रामीणों ने विभिन्न गतिविधियों को देखा। एसीपी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूवार और शुक्रवार को भी इनका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जिला मुख्यालय से मंगलवार को रवाना हुआ किसानों का दल बुधवार प्रातः कार्यक्रम स्थल पहुंचा। दल में गए कोलासर के जयनारायण ने बताया कि ‘ग्राम’ में भागीदारी के क्षणों के वे सदैव याद रखेंगे। ग्राम के दौरान उन्हें कृषि के अत्याधुनिक संयंत्रों के बारे में जानकारी मिली, वहीं जैविक खेती के बारे में विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जो उनके लिए बेहद लाभदायक रहेगा। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. उदयभान ने बताया कि बुधवार को 11 तथा गुरूवार को छह बसों से किसानों को जयपुर ले जाया जाएगा।
—–
‘आरोग्य मेला’ तैयारी बैठक आयोजित
बीकानेर 9, नवम्बर। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा 9 से 12 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले ‘आरोग्य मेले’ के सम्बन्ध में विभाग की निदेशक स्नेहलता पंवार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में बुधवार को तैयारी बैठक आयोजित की गई।
निदेशक पंवार ने आरोग्य मेले के सफल क्रियान्वयन सम्बन्धी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक सीताराम शर्मा ने बताया कि इस मेले के सुचारू रूप से संचालन के लिए 26 समितियों का गठन कर उनका कार्य निर्धारण किया गया है। बैठक में सहायक नोडल अधिकारी आनन्द शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक राधेश्याम इंदौरिया, गौरीशंकर शर्मा, कौशल कुमार कालरा, लीलाधर शर्मा, प्रोफेसर अशोक गुप्ता ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी रामचन्द्र चेजारा, औषधि नियंत्राक इंदीवर भारद्वाज, रामकुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार गौड, प्रद्युम्न कुमार, शिवकुमार शर्मा, डॉ. गोविन्द ओझा, कमल वशिष्ठ, डॉ. ओपी गौड व अन्य कमेटी प्रभारी उपस्थित थे।
—–
सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
बीकानेर, 9 नवम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को प्रातः 10 बजे गंगाथिएटर के पीछे स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। बैठक में 7 प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।
सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
बीकानेर, 9 नवम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को प्रातः 10 बजे गंगाथिएटर के पीछे स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। बैठक में 7 प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।