अधूरे पेषाबघर निर्माण कार्य पूरा करवाने की पुरजोर मांग

badmer newsबाड़मेर। जटिया समाज शैक्षणिक व शौध संस्थान बाड़मेर अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में परिवाद पेष कर स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने हेतु अधूरे पेषाबघर निर्माण कार्य पूरा करवाने की पुरजोर मांग । फुलवारिया ने बताया कि चौहटन रोड़ शरणार्थी क्वाटरों के सामने महिला सुलभ शौचालय एवं जटिया समाज शैक्षणिक शौध संस्थान बाड़मेर द्वारा संचालित कन्या छात्रावास के पास गन्दे नाले पर पेषाबघर नहीं होने के कारण इस मुख्य सड़क के किनारे दुकानदारों एवं राहगिरों द्वारा खुले में पेषाब किया जाता है जिसके कारण महिला सुलभ शौचालय में शौच के लिए आने वाली महिलाओं एवं कन्या छात्रावास के पास से गुजरने वाली छात्राओं एवं महिलाओं को शर्मिन्दगी होती है। इस समस्या के समाधान हेतु गंदे नाले पर पेषाबघरों का निर्माण करवाकर स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करवाने का निवेदन करने पर कार्यवाहक आयुक्त, अधिषाषी अभियंता ओमप्रकाष ढीढवाल द्वारा अतिषिघ्र कार्य करवाने का आष्वासन दिया। कुछ समय बाद कार्य शुरू भी हो गया लेकिन कार्य अधूरा होने के कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जनसुनवाई में अधूरे पेषाबघर का निर्माण कार्य अतिषिघ्र पूरा करवाने की मांग की।
भैरूसिंह फुलवारिया
अध्यक्ष
जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!