प्रशिक्षण में दी शुष्क वनानुसंधान संबंधी जानकारी

img-20161110-wa0025बीकानेर ( मोहन थानवी) । शुष्क वन अनुसंधान केन्द्र, जोधपुर की ओर से किसान घर, बीछवाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वन विभाग के वन मण्डल, स्टेज-ा, बीकानेर व छत्तरगढ के वन कर्मी एवं किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि दयाराम सहारण, सेवानिवृत वन संरक्षक व अध्यक्षता दयासिंह दुल्लर, वन संरक्षक ने की। प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में सादुलराम, अनुसंधान सहायक, के के श्रीवास्तव, डॉ सरिता आर्य ने प्रतिभागियां को पौधशाला, जैविक खाद आदि का व्याखान दिया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियां ने 750 आरडी ऐस्केप चैनल, नर्सरी व साइटों का भ्रमण किया। यहा उमाराम चौधरी, वन संरक्षक व भीमसिंह सोलंकी, सहायक वन संरक्षक व मामचन्द ढाका, क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा व्यावहारिक प्रषिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन शलभ कुमार, उप वन संरक्षक व उमाराम वन सरंक्षक ने विस्तृत जानकारी दीं।
कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि शलभ कुमार व अध्यक्षता मनाली सेन उप वन सरंक्षक ने की। अपने समापन भाषण में उन्होंने वन विभाग में अपनाए जा रहें आधुनिक तरीकों से वन सुरक्षा व प्रबन्धन के संबंध में बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक भावना शर्मा ने धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!