वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विविध आयोजन

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई संभाग स्तरीय बैठक
commisionrबीकानेर, 10 नवंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर संभाग स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
गुरूवार को संभागीय आयुक्त सुवालाल की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कक्ष में तैयारी बैठक आयोजित हुई। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संभाग मुख्यालय पर 13 दिसम्बर को समारोह आयोजित होगा। इसमें संभाग स्तर पर जनसभा, उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पुरस्कृत खिलाड़ियों, पूर्व सैनिकों तथा अन्य क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। संभाग मुख्यालय पर प्रदर्शनी होगी, जिसमें बडे प्रोजेक्ट्स के छायाचित्रा, शहीदों के फोटो के साथ अन्य सामग्री प्रदर्शित की जाएगी। संभाग स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि इससे पहले 29 नवंबर से 11 दिसम्बर तक विकास पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत पूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन तथा नवीन परियोजनाओं के शिलान्यास किए जाएंगे। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के तहत रोजगार मेलों का आयोजन, प्रदर्शनी, प्रेस कांफ्रेंस, कैंसर जागरूता अभियान, हैल्थ चैकअप शिविरों का आयेाजन होगा। इसी प्रकार मोबाइल वैन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा शुक्रवार तक बना ली जाए।
सुवालाल ने कहा कि ‘जिला विकास पुस्तिका’ में विभिन्न विभागों द्वारा गत तीन वर्षों में किए गए कार्य संकलित किए जाएं। विकास कार्यों के फोटोग्राफ्स, जिले के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक धरोहरों के चित्रा भी हों। उन्होंने कहा कि हॉर्डिंग्स, डिजिटल वाल से प्रचार-प्रसार सहित प्रत्येक कार्य समन्वय के आधार पर किए जाएं। बीकानेर जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि बीकानेर में जिला विकास पुस्तिका के साथ, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी से संबंधित पुस्तक भी प्रकाशित की जाएगी।
बैठक में श्रीगंगानगर जिला कलक्टर ज्ञानाराम, हनुमानगढ़ जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, श्रीगंगानगर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा, हनुमानगढ़ सीईओ परमेश्वर लाल, चूरू के सीईओ महेन्द्र लोढा, बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित संभाग के चारों जिलों के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, एसीपी तथा पर्यटन अधिकारी मौजूद थे।
—–
मैराथन दौड़ शुक्रवार को
बीकानेर, 10 नवम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान (द्वितीय चरण) एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत मैराथन दौड़ शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। दौड़ के लिए चिन्हित तीन स्थानों के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को इस सम्बंध में जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मैराथन रेस के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि जिले में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी निर्धारित स्थान से रेस में भाग लेने के लिए निर्देशित किए गए हैं। उन्हांेने बताया कि इस आयोजन में आरएसी, पुलिस ट्रेनिग स्कूल, प्रारम्भिक एव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पंचायत राज विभाग, कलक्टर कार्यालय नगर विकास न्यास कार्यालय सीएडी कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय जीवन बीमा निगम, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना कार्यालय, वेटरीनरी विश्वविद्यालय,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बार एसोसिएशन, एनसीसी, एनएसएस महारानी स्कूल, सादुल स्पोटर्स स्कूल, राष्ट्र सहायक विद्यालय, के अतिरिक्त बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल एवं उससे जुडी सभी संस्थाओं एवं जिला उद्योग संघ सहित स्वयंसेवी संगठन एवं बीकानेर के प्रबुद्धजन व संस्थाओं के प्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी भाग लेगें।
जिला कलक्टर दिलाएंगे स्वच्छता एवं जल स्वावलम्बन की शपथ
पुरोहित ने बताया कि अम्बेडकर सर्किल पर प्रभारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सदर थानाधिकारी, श्री लक्ष्मण सिंह होगे। इसी प्रकार मेजर पूर्ण सिंह सर्किल पर अति. कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा प्रभारी तथा व्यास कॉलोनी थानाधिकारी हरजेन्द्र सिंह सह प्रभारी होगे। कीर्ति स्तम्भ पर सहायक कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू प्रभारी एवं बीछवाल थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह सह प्रभारी होंगे। प्रत्येक सर्किल पर जिला स्वच्छता मिशन की ओर से राज्य सन्दर्भ व्यक्ति बैनर्स एवं तख्तियां व कैप्स उपलब्ध करवाने के लिए नियुक्त किए गए हैं। मैराथन रेस में यातायात नियन्त्राण के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को जिला कलक्टर की ओर से सूचित कर दिया गया है। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिकित्सक दल सहित एम्बूलेंस की व्यवस्था भी की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रत्येक सर्किल पर 5-5 शारीरिक शिक्षको की नियुक्ति की जाकर रेस के व्यवस्थित संचालन के प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मैराथन रेस अपने गन्तव्य स्थलो से सुबह 7 बजे रवाना होकर 7ः30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष पहंुचेगी। जहां जिला कलक्टर स्वच्छता एवं जल स्वावलम्बन की शपथ दिलाएंगे।
श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले होंगे सम्मानित
पुरोहित ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इसी दिन दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभाकक्ष में ओडीएफ स्तर बनाए रखने के अभियान में श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले संस्था प्रधानो को जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
——
विभिन्न स्थानों पर हुआ ‘ग्राम’ का लाइव प्रसारण
बीकानेर, 10 नवंबर। राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि की नवनीतम तकनीक उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर में आयोजित हो रहे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ‘ग्राम’ के दूसरे दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का जिला तथा पंचायत समिति मुख्यालयों पर लाइव प्रसारण किया गया।
‘ग्राम’ के दूसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों को कलक्ट्रेट परिसर स्थित डिजिटल वीडियो वाल के माध्यम से दिखाया गया। वहीं, बीकानेर पंचायत समिति सहित प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालयों पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण किया गया। कईं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर टेलीविजन के माध्यम से ग्रामीणों ने विभिन्न गतिविधियों को देखा। शुक्रवार को तीसरे दिन भी इनका लाइव प्रसारण किया जाएगा। गुरूवार को छह बसों के माध्यम से किसान जयपुर के लिए रवाना हुए। वहीं पहले दिन ‘ग्राम’ में भाग लेकर बीकानेर लौटे प्रगतिशील किसानों ने इसे अविस्मरणीय बताया।
—–
पंचायत शिविरों में आईसीडीएस निभाए प्रभावी भूमिका
बीकानेर, 10 नवम्बर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में समेकित बाल विकास सेवाओं (आईसीडीएस)की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में आईसीडीएस की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित इन शिविरों के दौरान विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए, साथ ही ग्राम पंचायत की महिलाओं में हीमोग्लोबिन जांच की जाए और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाईयां उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी का भी शिविरों में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक गोपालराम बिड़दा सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद थे।
—–
शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर लगेंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर
बीकानेर, 10 नवम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों की श्रृंखला में शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को बीकानेर पंचायत समिति की नौरंगदेसर व गुसाईसर, नोखा की जैसलसर व गुंदुसर, पांचू की बंधाला व जयसिंहदेसर मगरा, कोलायत की भोलासर व हाडला भाटियान, खाजूवाला की डण्डी व 2 एडीएम, श्रीडूंगरगढ़ की बरजांगसर व सोनियासर मीठिया तथा लूणकरणसर की कुजटी व सहजरासर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
होंगे विभिन्न जनकल्यायाकारी कार्य- शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्य किए जाएंगे। वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पौधारोपण, एमजेएसए के तहत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन तथा संरक्षण, आयोजना विभाग द्वारा भामाशाह योजना के तहत डीबीटी, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना से संबंधित, श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा एवं कौशल विकास, सुलभ आवास, श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा, शुभ शक्ति तथा प्रसूति सहायता योजना सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।
इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सेनिटरी नेपकिन वितरण तथा मुख्यमंत्राी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना के संबंध में, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजश्री योजना, पूरक पोषाहार तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना एवं पुस्तक बैंक से जुड़े कार्य भी करवाए जा सकेंगे। इस दौरान आम जन राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थरगढ़ी, नामांतरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां भी प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि विभाग द्वारा कृषक साथी, किसान कलेवा, प्रधानमंत्राी मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्राी पशुधन निःशुल्क दवा एवं भामाशाह पशु बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं, छात्रावृति, पालनहार, अंतर्राजातीय विवाह, संबल ग्राम, अनुप्रति तथा देवनारायण योजना से संबंधित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एनएफएसए लाभार्थियों का सत्यापन एवं वास्तविक लाभार्थियों को सूची में सम्मिलित करना, पीओएस मशीनों से खाद्यान्न वितरण, अन्नपूर्णा भंडार तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित कार्य किए जाएंगे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा, शिविर में विभाग से संबंधित परिवेदनाओं, हैंडपम्प मरम्मत, ढीले तारों को कसना सहित विभागीय उपलब्धियों का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन सहित विभिन्न कार्य सम्पन्न किए जाएंगे।

—-
कटे विद्युत कनेक्शन पुःन जोड़ने की एमनेस्टी योजना अवधि 30 नवम्बर तक बढ़ाई
बीकानेर, 10 नवम्बर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम में कटे विद्युत कनेक्शन पुनः जोडने की एमनेस्टी योजना की अवधि 30 नवम्बर, 2016 बढ़ाई गई है। योजना के तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में पूरी तरह छूट दी जाएगी। पूर्व में इसकी अवधि 30 सितम्बर, 2016 तक ही थी।
प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ता के लिए है जिसके तहत वे बकाया राशि जमा करवा कर कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा भी सकते है। योजना का लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके बिजली कनेक्शन बकाया राशि नही जमा कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कट गए थे और उन्होंने गत 5 वर्षो में इस तरह की योजनाओं का लाभ नही लिया है।
पांच लाख तक की पूरा बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में पूरी छूट-
उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपए तक की सम्पूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त यदि बकाया राशि 5 लाख रुपए से अधिक है तो 5 लाख रुपए या मूल बकाया राशि का 25 प्रतिशत जो भी अधिक हो जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट व शेष राशि आसान किश्तों में 5 माह में वसूली के लिए सहायक अभियन्ता/लेखाधिकारी-एचटीबी को मासिक किश्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्धारित किश्त की राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को एमनेस्टी योजना का लाभ देय नही होगा एवं उनसे ब्याज एवं पेनल्टी की सम्पूर्ण राशि की वसूली की जाएगी।
बिजली चोरी एवं दुरूपयोग मामले में छूट नहीं:-
उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से सम्बन्धित बकाया राशि पर इस योजना के तहत छूट नही मिलेगी और कृषि श्रेणी में कटे कनेक्शन कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार ही पुनः जोड़े जा सकेगें। कटे कनेक्षन को सम्पूर्ण मूल बकाया राशि, रि-कनेक्शन शुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज एवं आवश्यक होने पर कनेक्शन के लिए अतिरिक्त लाईन की लागत राशि जमा कराने पर ही पुनः जोड़े जाएंगे।
न्यायालय में लंबित प्रकरणों में छूट नहीं:-
ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राशि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते है तो उनको सम्पूर्ण मूल राशि जमा कराने और एक माह में प्रकरण को वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही योजना अवधि में उपभोक्ता शिकायत निवारण एवं सेटलमेन्ट फोरम की बैठक साप्ताहिक आयोजित होगी एवं यदि किसी उपभोक्ता का मूल राशि का विवाद है तो ऐसे उपभोक्ता सम्बन्धित फोरम में जाकर प्रकरण का निस्तारण करवाने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना अवधि में सम्बन्धित फोरम शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करेगें।
प्रबंध निदेशक ने अपील की है कि सामान्य उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं एचटी कंज्यूमर-लेखाधिकारी (एचटीबी) को निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावें।

केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्राी शुक्रवार को करेंगे कबीर यात्रा का शुभारम्भ
बीकानेर,10 नवम्बर। केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट अफेयर्स राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार सायं 6 बजे वेटरनरी ऑडिटोरियम में राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। वे शुक्रवार प्रातः 10 बजे खाजूवाला जाएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे। श्री मेघवाल शुक्रवार को रात्रि 10ः30 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!