किसानों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

img-20161111-wa0124संजय मेघवाल
मेनार।काॅग्रेस के यूवा नेता व प्रधान प्रतिनिधी कूबेर सिंह चावड़ा के नेतृत्व में वल्लभनगर क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अजमेर विद्युत वितरण विभाग के भीण्डर के सहायक अभियंता को सौंप कर किसानों के आ रही समस्या समाधान कराने की मांग की हैं। साथ ही एक सप्ताह में किसानों की समस्याओं के समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की भी प्रशासन को चेतावनी दी हैं।
काॅग्रेस के यूवा नेता व प्रधान प्रतिनिधी कूबेर सिंह चावड़ा के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों को रात्रि में थ्री फेस बिजली दी जा रही हैं। जिससे किसानों को जहरीले जिव जन्तू के काटने , बिमारियों से ग्रसित होने तथा अकाल मौत के शिकार तक हो रहे हैं।इसके अलावा विधवा महिलाएँ तथा अकेली औरते रात्रि को खेतों में पिलाई नहीं कर सकती हैं।विद्युत विभाग द्वारा खराब ट्रान्सफार्मर , मीटर आदि समय पर नहीं बदलने तथा खराब लाइन को समय पर ठीक नहीं करने से किसानों को फसलों में काफी नुकसान होता हैं।इसके साथ ही कानोंड़ की कनिष्ठ अभियंता पर जबरन झूठे विद्युत चोरी के प्रकरण बनाने के आरोप लगाते हुए उसे तुरंत वहाँ से हटाए जाने की भी मांग की गई हैं । किसानो एवं प्रधान प्रतिनिधि चावड़ा ने हमारे संवाददाता को बताया कि ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या समाधान की मांग की हैं। इस मौके पर वल्लभनगर के वाना ,मेनार ,खेरोदा, अमरपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों के किसान उपस्थित थे ।यदि ज्ञापन में बताई गई समस्याओं का एक सप्ताह में समाधान नहीं किया जाता है तो , वल्लभनगर क्षेत्र के किसानों द्वारा प्रदर्शन और रोड़ जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!