किसानों को राहत प्रदान करने की मांग

baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां
बारां 12 नवम्बर। बारां जिले में किसानों को पुराने नोटों से सहकारी समितियों द्वारा केसीसी जमा नही करने एवं मार्केटिंग सोसायटियों द्वारा खाद नहीं दिए जाने के संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने राज्य के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला कलक्टर, बारां को पत्र प्रेषित करते हुए समस्या का निराकरण करने की मांग की गई है। मेघवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत देश में 500 एवं 1000 के नोटों का प्रचलन पेट्रोलपंप, चिकित्सालय को छोड़कर 14 नवम्बर 2016 के बाद बंद कर दिया है। बारां जिले में कुछ सहकारी समितियों द्वारा तो पुराने 500 एवं 1000 के नोटों के माध्यम से किसानों के केसीसी ऋणों की राशि को जमा किया जा रहा है तथा कहीं पर नही किया जा रहा है। इसी प्रकार बारां जिले में कई स्थानों पर मार्केटिंग सोसायटियों द्वारा पुराने 500 एवं 1000 के नोटों पर किसानों को खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा कहीं पर उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। इससे विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो रही है एवं किसान वर्ग परेशान हो रहा है। मेघवाल ने राज्य के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला कलक्टर बारां को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि बारां जिले में सभी सहकारी समितियों को पुराने 500 एवं 1000 के नोटों से कृषि ऋण (केसीसी) को जमा करने, मार्केटिंग सोसायटियों को खाद देने के निर्देश प्रदान करे तथा 14 नवम्बर 2016 के बाद भी 500 एवं 1000 के नोट लिए जाने की अवधि बढाने की कार्यवाही करने का श्रम करें ताकि आमजन को इससे कुछ राहत मिल सके।

error: Content is protected !!