आज दिनांक 14-11-2016 मध्यान्ह पश्चात बीकानेर संभागीय आयुक्त श्री सुवा लाल ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति पद पर कार्यग्रहण किया। विश्वविद्यालय परिसर में निवर्तमान कुलपति प्रो. चन्द्रकला पाडिया को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गई एवं नवीन कुलपति श्री सुवा लाल का विश्वविद्यालय परिसर में कार्यभार ग्रहण करने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। कुलसचिव श्री प्रेमाराम परमार ने नवीन कुलपति श्री सुवा लाल को विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली एवं आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर नवीन कुलपति ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय वित्त नियंत्रक श्री भंवर सिंह चारण, उप कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. जसवंत सिंह खीचड़, उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, पुस्तकालयाध्यक्ष श्री उमेश शर्मा सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसम्पर्क अधिकारी