कबीर की बात राजस्थान के साथ; ‘सत गुुरु मिला रंगरेज’

dsc_0044बीकानेर, १५ नवंबर 16 (मोहन थानवी) । कबीर की बात को राजस्थान यात्रा के माध्यम से सुनहरी रेत के कण कण ने सुना; गाया और गुना। ‘सत गुुरु मिला रंगरेज’ जैसे आध्यात्मिक गीत-भजन; भाईचारे; सद्भाव के संदेश-गीत को गुंजाती यात्रा मंगलवार को नोखा के मूलवास गांव पहुंची। लोकायन संस्थान व बीकानेर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया परिवार मूलवास के सहयोग से आयोजित यात्रा का स्वागत संत दुलाराम कुलरिया परिवार की ओर से भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया द्वारा किया गया।
इससे पहले दोपहर में गजनेर थाना में नवनिर्मित बाग का उद्घाटन बीकानेर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर, समाज सेवी राजेश चूरा व मध्यप्रदेश मालवा से आए पद्म विभुषण प्रहलाद सिंह टिपाणीया ने किया। टिपाणीया ने सत्संग किया जिसका आनंद गजनेर निवासियों ने संत्सग उठाया। मूलवास में कुलरिया निवास में कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकार, अतिथि व भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने संत दुलाराम कुलरिया को पुष्प अर्पित कर किया। वाणी गायक अमरुजी के वंशज बद्री व शिव सुथार ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। बीकानेर के पुखराज शर्मा व ओमप्रकाश ने ‘सत गुुरु मिला रंगरेज’ की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुगध कर दिया।
कार्यक्रम के निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बीकानेर से बाहर से आए कलाकारों में सर्वप्रथम कालूराम इन्दौर, हरप्रित सिंह दिल्ली, महेशाराम जैसलमेर, मदनगोपाल दिल्ली, मध्यप्रदेश मालवा से पधारे पद्म विभुषण प्रहलाद सिंह टिपाणीया, शबनम व विपुल बेगलुरू, बिन्दु बेंगलुरू, वेदान्त चेन्नई ने अपनी-अपनी प्रस्तुतिया देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में तबले पर बीकानेर के राष्ट्रीय स्तर तबला वादक नवल श्रीमाली (गुरू) ने संगत की।
बीकानेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, सीओ बनवारी मीणा, सीआई दरजाराम, आबकारी आयुक्त पीसी महावर, डीआईजी जोधपुर जेल तेजराम सिंह, दीपाराम चौधरी, ईश्वरराम, भौमाराम केडली, कैलाश पारीक, सवाईसिंह सरपंच चरकड़ा, बीकानेर के प्रदीप सुथार, अशोक धारणिया, सब स्पेक्टर परमेश्वर सुथार, हनुमान डोयल, शिव प्रकाश डोयल, शंकर नागल सामूहिक विवाह समिति, चर्तुभुज नागल, परमेश्वर चूयल, विश्वकर्मा सेवा संघ के शिवराज बामणिया, भैराराम खोखा, हनुमान सुथार, भंवरलाल भामटसर, त्रिलोक मांकड (बाडमेर), युवी सुथार नोरवा (जालौर), बीएन राजौदिया (चूरू), पांचू सरपंच जेठाराम, पांचू प्रधान प्रतिनिधी ांवरलाल, अमराराम चूयल (दुबई) उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित व जयकरण चारण ने किया।

— मोहन थानवी

error: Content is protected !!