बिना सूचना मुख्यालय छोड़ने वाले चिकित्सकों को दें चार्जशीट

जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश

baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां
बारां, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता करते हुए जिले भर के चिकित्सकों को अपना कार्य पूरी मुस्तैदी के साथ करने को कहा तथा बिना सूचना मुख्यालय पर अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों को चार्जशीट देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में जिले की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर करीब तीन चार घंटे तक मंथन हुआ। जिला कलक्टर ने नसबंदी प्रकरण बढाने तथा इस कार्य में आयुर्वेद विभाग को भी लक्ष्य आधारित कार्य करने हेतु निर्देशित किया। कुपोषण के मामलों में विशेष सतर्कता बरतने, प्रसूताओं को समय पर भुगतान करने, शुभलक्ष्मी योजना के तहत द्वितीय किश्त शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए। मच्छर जनित रोगों के प्रकरणों को देखते हुए एंटी लार्वल गतिविधियां जारी रखने एवं रोगों के प्रसार को रोकने के यथासंभव प्रयास जारी रखने को कहा गया। समिति द्वारा दवा खरीदने के निर्णय के अनुसार भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी, लेखा को कहा गया। टीबी अस्पताल में संविदाकर्मियों की 30 नवम्बर को समाप्त होने जा रही संविदा अवधि को बढ़ाने का निर्णय भी समिति बैठक में लिया गया। नया वाहन आने तक छीपाबड़ौद से 108 वाहन को जिला मुख्यालय पर भिजवाने का निर्णय किया गया। एंबुलेंस की लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस प्रकार की शिकायतों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। ग्रामीण विकास प्रदर्शनियों में चैकअप कैंप लगाने के निर्देश भी उन्होने दिए। प्रसव सखी, दीनदयाल उपाध्याय शिविर आदि की प्रगति की रिपोर्टिंग समय पर करने को कहा गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ब्रजेश गोयल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मुरलीधर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक, सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिले अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!