रक्तदान शिविर 29/30 को ; बैनर का लोकार्पण किया

bikaner samacharबीकानेर 19 नवम्बर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड स्थानीय संघ बीकानेर, रोटरी क्लब मरूधरा, खारा उद्योग संघ, एच0डी0एफ0सी0 बैंक, बिरला सनलाईफ इंश्योरेन्स कं0 लि0 के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 29-30 नवम्बर को होने वाले तृतीय रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन किया गया ।
त्यागी वाटिका स्थित स्काउट गाईड स्थानीय संघ भवन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में संघ के पूर्व प्रधान के0 सी0 सुथार, संघ के सचिव बृजमोहन पुरोहित, एच0 डी0 एफ0 सी0 बैंक के जितेन्द्र पुरोहित, बिरला इंश्योरेन्स कं0 के नदीम मोहम्मद, ओम सुथार एवं रोवर भंवर स्वामी अतिथि थे ।
संघ के सचिव बृजमोहन पुरोहित ने बताया कि स्व0 सुभाष चन्द्र, स्व0 कैलाश सुथार, स्व0 डूंगरमल सुथार की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान अभियान का प्रथम शिविर 29 नवम्बर को स्काउट गाईड स्थानीय संघ भवन, त्यागी वाटिका में होगा । द्वितीय शिविर 30 नवम्बर को गंगानगर रोड स्थित खारा उद्योग संघ भवन, खारा में होगा । शिविर का समय प्रातः 10-30 बजे से दोपहर 2-30 बजे रहेगा ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!