बीकानेर, 19 नवंबर। बटिण्डा-जोधपुर पैसेन्जर रेलगाडी के शुक्रवार देररात रात 2.10 बजे राजियासर व अर्जुनसर रेलवे स्टेशन के बीच कि.मी. 178/1-2 के पास 9 डिब्बे व 1 इंजन पटरी से उतर गये। घटना की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त सुवालाल एवं महानिरीक्षक पुलिस बिपिनकुमार पांडे सहित श्रीगंगानगर जिला कलक्टर एवं सूरतगढ़ मुख्यालय के पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल का अवलोकन करने के पश्चात रेल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की गई। रेलवे विभाग के जयपुर एवं जोधपुर मुख्यालय के साथ-साथ बीकानेर मुख्यालय से अपर मण्डल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर सहित अन्य तकनीकी अधिकारियों व रेलवे चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर 5 यात्रियों को साधारण चोटें आई हैं। जिनमें से 4 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त प्रभाव से छुट्टी दे दी गई। रेलवे विभाग की तरफ से प्रत्येक घायल यात्री को मापदण्डों के अनुसार सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई गई है। घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिससे समस्त यात्रियों को तुरन्त प्रभाव से बीकानेर व सूरतगढ़ की ओर सडक परिवहन के माध्यम से भिजवा दिया गया।
—–
बीकानेर पहुंचने पर अनेक स्थानों पर हुआ न्यास अध्यक्ष रांका स्वागत का स्वागत
बीकानेर, 19 नवम्बर। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका के शनिवार को जयपुर से बीकानेर के रास्ते पर अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
रांका के स्वागत का सिलसिला सरदारशहर चौराहा से शुरू हुआ। जहां माहेश्वरी समाज द्वारा रांका का अभूतपूर्व अभिनंदन किया गया। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में भागीरथ मूंड के नेतृत्व में स्वागत हुआ। गुंसाईसर में कुंभाराम गोदारा के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया। अरूण जैन तथा मीना आसोपा के नेतृत्व में मंडा कॉलेज, विजयसिंह भाटी ने रायसर, मांगीलाल बिश्नोई, ओमप्रकाश, गुड्डू तेली के नेतृत्व में बीकानेर बाईपास तथा चम्पालाल गेदर की ओर से स्वागत किया गया। शहर की सीमा में हल्दी राम प्याऊ के पास बड़ी संख्या में आमजन ने उनका भव्य अभिनंदन किया।
शुक्रवार को अपना पदभार संभालने के बाद न्यास अध्यक्ष ने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे से मुलाकात कर उनका आभार जताया। इसके बाद पहली बार बीकानेर आने पर अनेक स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने उनका अभिनन्दन किया। न्यास अध्यक्ष के हल्दीराम प्याऊ पर पहुंचते ही कार्यकताओं ने आतिशबाजी की और पूरे रास्ते में पुष्पवर्षा कर, खुशी का इजहार किया। हल्दीराम प्याऊ से प्रारंभ हुए स्वागत का यह क्रम जयपुर रोड, सर्किट हाउस, महात्मा गांधी मार्ग, स्टेशन मार्ग, गंगाशहर रोड होते हुए उप नगर गंगाशहर पहुंचा, जहां नागरिकों ने उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर अविनाश जोशी, युधिष्ठिर सिंह भाटी, ललित भान, भूपेन्द्र शर्मा, मोहन सिंह, जय किसन गहलोत,सीठू रावत, गौरव चौधरी, द्वारकाधीश सेवा मण्डल संस्थान के मांगी लाल बोथरा, बी.वी.गहलोत, विक्रम रावत, कुलदीप यादव, गौरव, दिनेश चौधरी, विमल गहलोत, भवानी मारू, अभय सिंह व रमेश भाटी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
—–
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने ली बैठक
बीकानेर,19 नवम्बर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश टायसन ने शनिवार को नगर निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद राठौड़ के साथ निगम की योजनाओं की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सर्किट हाउस में शनिवार को हुई इस बैठक में टायसन ने कहा कि निगम का कोई भी कार्मिक किसी भी अधिकारी के निवास पर कार्य नहीं करेगा। अगर कोई काम पर है, तो उन्हें अविलम्ब निगम के कार्य में लगाया जाये। उन्होंने कहा कि इस संबंध मंे कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित के खिलाफ उच्च स्तर पर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
टायसन ने हाल ही में बीकानेर निगम में स्थानान्तरित होकर आए कार्मिकों के कार्यग्रहण की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि जिन कार्मिकों ने किन कारणों से कार्यग्रहण नहीं किया अथवा उन्हें कार्यग्रहण नहीं करवाया गया है, उसकी जानकारी सक्षम अधिकारी को भेजते हुए उन्हें बताया जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य के दौरान संसाधन उपलब्ध कराने, सफाई कर्मचारियों के पहचान पत्रा बनाने, सफाई कर्मचारियों के लिए कॉलोनी और आवास की व्यवस्था, छात्रावास के लिए भूमि, कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त निगम ताज मोहम्मद राठौड़ ने बताया कि प्रथम चरण की भर्ती मंे 601 सफाई कर्मचारी पद स्वीकृत हुए थे, जिनमें आरक्षण नियमानुसार 529 सफाई कर्मचारियों की भर्ती कर ली गई है। शेष 72 पद अनुसूचित जाति के रिक्त हैं, ये रिक्त पद इस वर्ग में आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण भरे नहीं जा सके। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण की 328 भर्ती के लिए सफाई कर्मचारियों के पद स्वीकृत है, जिनकी भर्ती राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार की जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम में संविदा पर कोई भी सफाई श्रमिक कार्यरत नहीं है।
राठौड़ ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति के तहत निगम के पास मृतक कर्मचारियों के जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनकी नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। उन्होंने स्वच्छ पुर्नवास बच्चों को छात्रावृति तथा अस्वास्थ्यकारी शौचालयों के परिवर्तन से संबंधित जानकारी भी दी। इस अवसर पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मक्खन आचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।