राजमथाई का लाल असम में शहीद

गोपालसिंह रावतपुरा
img_20161119_202533अजमेरनामा फलसूंड क्षेत्र के राजमथाई का लाल उग्रवादियों से लोहा लेते हुए असम में एक आतंकी हमले में शनिवार को शहीद हो गया| जानकारी के अनुसार सेना में कार्यरत राजमथाई निवासी नरपतसिंह असम की 3-चौकियां डिग्बोई में तैनात थे | ड्यूटी के दौरान बोड़ो उग्रवादियों के हमले में नरपतसिंह शहीद हो गये।
लोगासर गांव के शहीद नरपत सिंह के असम में शहीद होने की खबर लगने के बाद राजमथाई, धोलासर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई साथ ही बुजर्ग पिता सेना से रिटायर सवाई सिंह को पुत्र की शहादत की खबर के बाद सदमे में है लेकिन इन्हें गर्व भीहै कि बेटा देश के काम आया शहीद राठौड़ के एक पुत्र रावल सिंह जो की तीसरी कक्षा में अध्ययनरत हैं दो बेटिया हैं शहीद होने की खबर के बाद राजमथाई धोलासर, सुभाषनगर, बांधेवा, बलाड़, भीखोडा़ई, फलसूड़ सहित अनेको गांवों के ग्रामीण शहीद परिवार को ढाढ़स देने पहुँचें |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहीद नरपतसिंह राठौड़ का शव सोमवार को वायु मार्ग से जोधपुर एयरपोर्ट, तथा दोपहर तक पैतृक गांव लोंगासर पहुंचेगा शहीद के गांव, दोनों पार्टियों के दिग्गज भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेगे शहीद के गांव में प्रशासन शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारियां में जुट गया है

error: Content is protected !!