राजस्थान कच्ची बस्ती कांग्रेस ने फूंका राजस्थान सरकार का पुतला

हर कच्ची बस्ती का हो विकास: रघु पंडित
20161121_123009फ़िरोज़ खान,बारां
कोटा । को राजस्थान कच्ची बस्ती कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रघुपण्डित के नेतृत्व में नगर विकास न्यास कोटा पर राजस्थान के तमाम कच्ची बस्ती की समस्याओ के लेकर उग्र प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया प्रदर्शन की शुरुआत महावीर नगर घटोत्कच चोराहा से वाहन रैली रूप में शुरू होकर सीएडी चोराहा पहुची वहाँ से नारे बजी करते हुऐ राजस्थान सरकार की शव यात्रा निकलते हुऐ यु आई टी कार्यलय गये रैली का नेतृत्व रघुपण्डित विजय पंडित दीपक मीणा नितेश खण्डेलवाल राजेश चौहान मुकुट लडडा ने किया सभी पदाधिकारी एवं कच्ची बस्ती के निवासियो ने राजस्थान सरकार से जो मांग की वो हर कच्ची बस्ती का नियमन हो नालियो का ढ़कान हो राशन वितरण भ्रष्टाचार मुक्त हो हर कच्ची बस्ती में सामुदायिक भवन हो और गार्डन हो ताकि बस्ती के गरीब लोग स्वच्छ जीवन जी सके और पुतला दहन किया दीपक मीणा व् विजय पंडित ने सरकार को जमकर कोसा और बताया की अगर सरकार कच्ची बस्तियों के विकास पर ध्यान नही देगी तो किसी भी अधिकारी को उनके कार्यलय में चैन से नही बेठने दिया जायेगा प्रदेशाध्यक्ष रघुपण्डित के नेतृत्व में यु आई टी सचिव को ज्ञापन दिया गया
और सरकार को चेताया की समय रहते जनता की तकलीफ को समझो नही तो सरकार को जनता आने वाले समय पर खुद समझा देगी प्रदर्शन में मुख्यरूप से नीतेश मीणा मुकुट लढ्ढा उर्मिला शर्मा राजेश चौहान कौशल मीणा महेश मीणा डड़वाड़ा राकेश मीणा इरफान पठान नीरज तिवारी मूलचंद स्वामी मोहन सरादना प्रेम मेरोठा इमरान खान रजनीश पारस शौकत अली डॉ महेश पारीक अशोक सिंह रवि बना डीसी मेहरा चेतन सोलंकी अशोक मीणा महावीर केवट श्याम सुमन गुडु भाई राजेंद्र शर्मा जोधराज सिंह गेन्दीलाल सुमन अरविन्द शर्मा डीपी मेरोठा सुदामा सिंह अनिरुद्र मीणा दुर्गाशंकर मेहरा रमेश जोशी मनीष चौहान विनोद गौतम मोनू शर्मा राजेंद्र आर्य रईस पठान जगदीश मीणा गोरधन प्रजापति मनीष राजपूत श्याम गौतम मनीष गौतम कुलदीप गौतम जयंत गौतम देवेश गुप्ता संजय यादव बिहारी नेता डॉ श्री प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!