समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी मूंगफली आदेश जारी

bikaner samacharबीकानेर। राजस्थान के किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंगफली की सरकारी खरीद के आदेश केन्द सरकार ने जारी किये हैं ।

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के कृषि विभाग के उपनिदेशक (फसल) बिनोद गिरी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में सचिव सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार नेफेड के प्रबंध निदेशक एवं भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद से संबंधित दिशा निर्देश जारी करते हुए यह आदेश दिए।

सांसद के पीए अशोक भाटी ने बताया कि मूंगफली खरीद के संबंध में राज्य सरकार की ओर से केन्द्र को 4 नवम्बर को पत्र प्रेषित कर होने के पश्चात् केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से कृषि भवन नई दिल्ली में मुलाकात कर मूंगफली खरीद के शीघ्र प्रारम्भ करवाने की मांग की थी।

error: Content is protected !!