अनियमित जलापूर्ति पर देवनानी ने जताई गहरी चिन्ता

पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए अफसरों के साथ मैराथन मंथन शीघ्र शुरू होगी फॉयसागर से जलापूर्ति
– एसआर सेवन से पूरी मिलेगी जलापूर्ति, शहर में पेयजल सम्बन्धित व्यवधान होंगे दूर
– बिजली विभाग को भी बुलाया, कहा- ट्रिपिंग पर करें काबू

वासुदेव देवनानी
अजमेर, 19 मई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अनियमित जलापूर्ति पर गहरी चिन्ता जाहिर की। उन्होंने पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए रविवार को जलदाय एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन मंथन किया। उन्होंने फॉयसागर से जलापूर्ति शुरू शीघ्र करने एवं शहर में निर्बाध एवं नियमित जलापूर्ति के लिए सभी व्यवधान अतिशीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के दर्जनों लोग विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से रविवार को उनके निवास पर मिले। उन्होंने श्री देवनानी को उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हो रही पेयजल की किल्लत से अवगत कराया। इस पर श्री देवनानी ने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अजमेर विधुत वितरण निगम के चीफ इन्जिनियर मुकेश बाल्दी व टाटा पावर के सीईओ सहित अन्य अफसरों से चर्चा की। उन्होंने इस बात पर चिन्ता व पीड़ा जाहिर की कि तमाम निर्देशों और मॉनिटरिंग के बावजूद जलापूर्ति की गाड़ी पटरी पर क्यों नहीं आ पा रही है। शहर में 48 घंटे में जलापूर्ति होनी चाहिए। कई इलाकों में तीन से चार दिन में कम प्रेशर से और अपर्याप्त जलापूर्ति की जा रही है। ऐसा क्यों हो रहा है? जो भी अफसर इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनकी जवाबदेही तय की जाए। लापरवाह कार्मिकों और अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जलापूर्ति तुरंत नियमित की जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने जलदाय विभाग को निर्देशित किया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा को एसआर सेवन से पर्याप्त जलापूर्ति मिलनी चाहिए। इसके लिए जो भी बाधाएं है। उन्हे तुरन्त दूर कर काम शुरू किया जाए। फ्लो मीटर नियमित रूप से चैक किया जाए ताकि विभिन्न क्षेत्रों में हो रही जलापूर्ति की वास्तविक स्थिति पता चल सके। अजमेर में संत फ्रांसिस अस्पताल के पास जलापूर्ति सम्बन्धित समस्या का रेल्वे से संवाद कर दूर किया जावें।
उन्होंने जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा से भी बात कर अजमेर की समस्या को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को कहा कि अजमेर में परम्परागत जल स्त्रोतों से भी पेयजल आपूर्ति शुरू करवाई जाए। अजमेर के हिस्से का पूरा पानी मिले और अजमेर उत्तर में पूरे प्रेशर के साथ आपूर्ति की जाएं। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि ट्रिपिंग की समस्या को जड़ से समाप्त करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने जलजीवन मिशन 2021 में अजमेर जिले की पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए 1041 करोड़ रूपये की योजना के काम रूकने के कारणों की भी जानकारी ली। और विभाग को निर्देशित किया कि इस सम्बन्ध में अजमेर जिले के लिए पेयजल आरक्षण सम्बन्धित कार्य को तेज करें।
श्री देवनानी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में लोहागल, माकड़वाली, ईदगाह, रावत नगर, बस स्टैण्ड के पीछे सैनिक स्कूल क्षेत्रा में उच्च जलाशयों का काम शीघ्र शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि बल्क मीटर लगाने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों की पालना शीघ्र करवाई जाए।
उन्होंने अधिकारियों से फॉयसागर झील से नियमित जल सप्लाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति शीघ्र शुरू की जाए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही यह काम शुरू हो जाएगा। इसी तरह शहर के परम्परागत जल स्त्रोत पुराने कुएं, बावड़ियों से जलापूर्ति के निर्देशों पर भी शीघ्र अमल शुरू किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जलदाय विभाग प्रति सप्ताह जोनवाइज पेयजल आपूर्ति की रिपोर्ट भेजे और आमजन को भी सप्लाई के समय से अवगत कराए। ग्राम लोहागल व माकड़वाली में भी पेयजल आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत- 2 योजना के तहत भी कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!