13वीं इन्टर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेण्ट-2016 का आगाज

dscn0760बी.जे.एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय, दाऊजी रोड़, बीकानेर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से 13वीं अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दिग्विजयसिंह (असिस्टेंट डायरेक्टर, कॉलेज एज्युकेशन, बीकानेर ), श्री यशवंत गहलोत (असिस्टेण्ट डायरेक्ट, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड, बीकानेर) तथा श्री धर्मवीरसिंह (चैयरमैन नौमिनी) रहे। डॉ. दिग्विजयसिंहजी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ते आधुनिकीकरण, तकनिकीकरण के कारण आज का युवावर्ग खेलों से दूर होता जा रहा है। स्वामी विवेकानंद के कथनानुसार एक हृष्ट-पुष्ट शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। श्री यशवंत गहलोत ने बताया कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। श्री धर्मवीरसिंह ने कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की ओर से विद्यार्थियों को अनेक सुविधाएँ मिलती है, आवश्यकता है खेलों के प्रति जज्बा बढ़ाने की, जिससे चुस्त, तन्दुरुस्त समाज का निर्माण हो सके। रामपुरिया महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम प्रातः 7ः00 बजे वेट लिफ्टिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त ऑबजर्वर एवं महाविद्यालय के स्टॉफ की उपस्थिति में खिलाड़ियों के भारतोलन की पृथक-पृथक (महिला एवं पुरुष वर्ग) व्यवस्था की गई।
प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने बताया कि दिनांक 23-11-16 को पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में अलग-अलग भार वर्ग जिसमें 47 कि.ग्रा. तक में एम.डी. पीजी कॉलेज, श्री गंगानगर की आरती वर्मा ने 210 कि.ग्रा. वजन उठाकर प्रथम तथा श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज, श्री गंगानगर की खिलाड़ी सीता ने 170 कि.ग्रा. वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

52 कि.ग्रा. भार वर्ग में चौधरी बल्लूराम गोदारा राज. गर्ल्स कॉलेज, श्री गंगानगर की सन्तोष भाटी ने 202.5 कि.ग्रा. वजन उठाकर प्रथम एवं राजकीय कॉलेज, सूरतगढ़ की सोनू कुमारी ने 145 कि.ग्रा. वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
57 कि.ग्रा. भार वर्ग में चौधरी बल्लूराम गोदारा राज. गर्ल्स कॉलेज, श्री गंगानगर की शालू चावला ने 192.5 कि.ग्रा. वजन उठाकर प्रथम एवं एन.एस.पी. कॉलेज, बीकानेर की खुशबू चौहान ने 95 कि.ग्रा. वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
63 कि.ग्रा. भार वर्ग में बी.जे.एस. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की अनुराधा गोदारा ने 335 कि.ग्रा. वजन उठाकर प्रथम एवं राजकीय कॉलेज सूरतगढ़ की कान्ता ने 215 कि.ग्रा. वजन उठाकर द्वितीय स्थान तथा चौधरी बल्लूराम गोदारा राज. कॉलेज, श्री गंगानगर की कमला ने 182.5 कि.ग्रा. वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
72 कि.ग्रा. भार वर्ग में राजकीय कॉलेज, सूरतगढ की पूनम रानी ने 235 कि.ग्रा. वजन उठाकर प्रथम एवं चौधरी बल्लुराम गोदारा राज. गर्ल्स कॉलेज की खुशबू भाटी ने 190 कि.ग्रा. वजन उठाकर द्वितीय स्थान तथा एम.डी. पी.जी. कॉलेज, श्री गंगानगर की दामिनी स्वामी ने 92.5 कि.ग्रा. वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
84 कि.ग्रा. भार वर्ग में राजकीय कॉलेज, सूरतगढ की पल्ल्वी सैन ने 190 कि.ग्रा. वजन उठाकर प्रथम एवं चौधरी बल्लुराम गोदारा राज. गर्ल्स कॉलेज, श्री गंगानगर की प्रेरणा ने 170 कि.ग्रा. वजन उठाकर द्वितीय स्थान तथा श्री आत्म वल्ल्भ जैन महाविद्यालय, श्री गंगानगर की दिव्या चौधरी ने 157.5 कि.ग्रा. वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
84 कि.ग्रा. से ऊपर के भार वर्ग में श्री आत्म वल्लभ जैन गर्ल्स कॉलेज, श्री गंगानगर की नेहा सिंह ने 235 कि.ग्रा. वजन उठाकर प्रथम एवं चौधरी बल्लुराम गोदारा राज. गर्ल्स कॉलेज की शिखा ने 230 कि.ग्रा. वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. अनिल लाटा ने किया तथा प्रतियोगिता के ऑर्गेनाईजर सचिव श्री आत्माराम शर्मा एवं रामपुरिया महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री मानवेन्द्र शर्मा की देखरेख एवं प्रबंधन में प्रथम दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में श्री गंगानगर, सूरतगढ़, बीकानेर, हनुमानगढ़ आदि अनेक स्थानों से आई टीमों ने बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई।

-प्राचार्य

error: Content is protected !!