बीकानेर, 23 नवंबर। केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने खाजूवाला के बीएसएफ कैम्पस में केन्द्रीय विद्यालय के लिए 7.5 एकड़ भूमि एक रूपये प्रति वर्ष की लीज के आधार पर आवंटित करने के आदेश जारी किए हैं। इससे खाजूवाला में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मेघवाल ने बताया कि आगामी समय में बीकानेर के गंगाशहर और श्रीगंगानगर के सतराणा में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे।
—-
उचित मूल्य दुकानों के लिए गुरूवार को होने वाले साक्षात्कार स्थगित
बीकानेर, 23 नवंबर। लूणकरनसर के उचित मूल्य दुकानों के लिए गुरूवार (24 नवंबर) को होने वाले साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं। आगामी तिथि की घोषणा जल्दी ही की जाएगी। जिला रसद अधिकारी (ग्रामीण) पार्थसारथी ने यह जानकारी दी।
—–
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 25 नवंबर को
बीकानेर, 23 नवंबर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्राचार्या डॉ. बेला भनोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता का विषय ‘निजी टीवी-चैनलों के लिए प्रसारण पूर्व आचार संहिता को अनिवार्यतः लागू किया जाना राष्ट्रहित में है’ होगा।
—–
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में होगी अमृता हाट से संबंधित बैठक
बीकानेर, 23 नवंबर। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संभाग स्तर पर 6 से 10 जनवरी तक अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा। महिला अधिकारिता की कार्यक्रम अधिकारी मेघा रतन ने बताया कि इस संबंध में संभागीय आयुक्त सुवालाल की अध्यक्षता में 30 नवंबर को प्रातः 10ः30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी।
—–
बैठक गुरूवार को
बीकानेर, 23 नवंबर। कला रत्न युवा सांस्कृति प्रतिभा खोज महोत्सव 2016 के आयोजन के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में 24 नवंबर को प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। सर्कल आर्गेनाइजर स्काउट तथा सचिव, युवा सांस्कृति प्रतिभा खोज महोत्सव ने यह जानकारी दी।