सर्जिकल आॅपरेशन झोलाछाप डाॅक्टर ने किया- धारीवाल
चार प्रतिशत के लिए 96 प्रतिशत जनता को किया जा रहा है परेशान- धारीवाल
कारखानो में उत्पादन ठप , मजदूर पलायन को मजबूर
फ़िरोज़ खान,बारां
कोटा 24 नवम्बर। सरकार का नोटबंदी का फैसला जिस उदेश्य को बताकर किया गया है वो देश के करौडों लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गया है, सरकार इसको सर्जिकल आपॅरेशन कह रही है जबकि यह आॅपरेशन झोलाछाप डाक्टर ने किया है जिसके चलते आज देश के हालात बिगडते चले जा रहे है। यह आरोप पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में सरकार पर लगाते हुए कहा कि हजारों कारखानो में नोटबंदी से उत्पादन ठप हो गया है मजूदर पलायन करने पर मजबूर है और मध्यम और गरीब तबका बैको की लाइनों में लग निराश लोट रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार कालाधन पर कार्रवाई का तरीका ही गलत अपनाया गया है काला धन वालों से अभियान चलाकर कालाधन जब्त किया जा सकता था लेकिन सरकार ने जनविरोधी फैसला लेकर देश की 96 प्रतिशत जनता के लिए जनविरोधी निर्णय लेकर सभी को परेशानी में डाल दिया है और जिस मात्रा में बैको में नया रूपया आ रहा है उससे लगता है कि यह परेशानी सालभर तक रहेगी। पूर्व मंत्री धारीवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से अपील की जो सक्षम लोग है वो गरीब जनता की मदद करे ताकि उनको कुछ राहत मिल सके ।
इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता गा्रमीण और देहात इलाको से बडी तादाद में सर्किट हाउस के बाहर एकत्र हुए और रैली के रूप में कलेक्टट पहुचें जिनको पीसीसी उपाध्यक्ष एंव कोटा प्रभारी कर्णंिसह यादव ,सहप्रभारी बालकृष्ण खीची , पूर्व मंत्री भरतसिंह ने अपने सबोधन में सरकार के इस फैसले को जनविरोधी बताते हुए फैसला को गैरजिम्मैदार बताया। इस मौके पर पूर्व सासंद इज्यराज सिंह , शहर एंव देहात अध्यक्ष गोविन्द शर्मा , सरोज मीणा , पूर्व न्यास चेयरमेंन रविन्द्र त्यागी ,पीसीसी महासचिव शिवकांत नंदवाना , पूर्व पीसीसी सचिव डाॅ जफर मोहम्मद , पीसीसी सदस्य राजेन्द्र साखंला सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे वही कांग्रेस प्रतिनिधी मंडल ने नोटबंदी के चलते आमजन को हो रही परेशानियां के निदान करवाने के लिए 11 सुत्रीय मांगो के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया।