नवनिर्मित विद्यालय का लोकापर्ण 3 दिसम्बर को

222अजमेर 24 नवम्बर। भगवानगंज पुलिस चौकी के पीछे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित विद्यालय का लोकापर्ण आगामी 3 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11ः30 बजे गणमान्य अतिथीयों की उपस्थिति में किया जायेगा।
आज इस संदर्भ में आवश्यक बैठक विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 3 दिसम्बर को होने वाले इस लोकापर्ण कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाया जाने की रूपरेखा बनाते हुए पूर्व विधायक श्री हरीश झामनानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एवं अधिक से अधिक जनता इस कार्यक्रम से जुड़ने पर जोर दिया।
नगर निगम उपमहापौर श्री सम्पत सांखला ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सम्पूर्ण दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं विकास समितियों व समाज के प्रमुखों से अपील करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मण्डल स्तर पर पीले चांवल एवं निमंत्रण पत्रक घर घर जाकर लोगों को आमंत्रित करें।
मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बूथ अध्यक्ष एवं बूथ की कमेटियों को व भाजपा के आर्य मण्डल के सम्पूर्ण भाजपा कार्यकर्ताओं को पत्र एवं पीले चांवल देकर अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने हेतु सुझाव दिये। इस अवसर पर आदर्श मण्डल, झलकारी बाई मण्डल के अध्यक्ष सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अजमेर के पदाधिकारी राजेश घाटे, नरपत सिंह कच्छावा, अमृत लाल नहारिया, वर्तमान पार्षद भवानी सिंह जैदिया, मोहन लालवानी एवं पूर्व पार्षद पवन सिवासिया, आर्य मण्डल महामंत्री सतीश कलवानी, गोविन्दराज जटिया, भगवान सिंह राजोरिया, विनोद सादवानी, ओम धर्मावत, शंकर नाथ, महेन्द्र पटेल, मोहन मोटवानी, आर्य मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सरोज भाटी, लीना विश्वा, अरूणा मिश्रा, हेमंत सुनारीवाल, पुरण जाटोलिया, हुकुमसिंह वर्मा, प्रदीप तुनगरिया, पदमसिंह शेखावत, रामनिवास चौधरी, रमेश एच. लालवानी, चरण सिंह लबाना, ओम प्रकाश नहारिया, गोविन्द सिंह लबाना, आशीश नाथानी, पूर्व पार्षद पवन सिवासिया, दूर्गा प्रसाद, मदन खेतावत, सत्यनारायण, ताराचन्द टोपिया, इन्द्रकुमार पंजवानी आदि के साथ क्षेत्रीय विकास समितियों के अध्यक्षों एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आगामी बैठक 29 नवम्बर 2016 को दोपहर 12 बजे विद्यालय परिसर में रखी गयी है।

मुकेश खींची
मण्डल अध्यक्ष,
भाजपा आर्य मण्डल
मो. 9799126685

error: Content is protected !!