बी.जे.एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय, दाऊजी रोड़, बीकानेर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से 13वीं अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने खेलों की महत्ता बताते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में खेलों का अन्यतम स्थान है। महाविद्यालय में समय-समय पर होनें वाली प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना एवं उत्साह का संचार होता है। विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इनमें भागीदारी निभानी चाहिए।
प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने बताया कि वैट लिफ्टिंग प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में अलग-अलग भार वर्ग में प्रथम स्थान आरती वर्मा, सोनु कुमारी, शालु चावला, कान्ता, पुनम रानी, पल्ल्वी सैन, नेहा सिंह ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर माया पंवार संतोष भाटी, खुशबू चौहान, कमला, दिव्या चौधरी व शिखा ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर सीता, अनुराधा गोदारा, प्रेरणा रही।
पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में अलग-अलग भार वर्ग में प्रथम स्थान मोहित व्यास, भवानी शंकर व्यास, हरचरणसिंह, धीरजकुमार शर्मा, प्रेमकुमार, रविन्द्र सुथार, दिनेश कुमार, प्रिंस नागपाल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बुधराम, विनेश कुमार, अभिषेक आचार्य, भारत भूषण ओझा, नवजीतसिंह, आनन्द छंगाणी, सुखप्रीतसिंह, भानुप्रकाश व्यास ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर संदीपकुमार, सद्दाम हुसैन, लवप्रीतसिंह, गुरजीतसिंह, सुमित रहे।
प्रतियोगिता में पॉवर लिफ्टिंग (महिला) में स्ट्रॉग वुमेन अनुराधा गोदारा, वेट लिफ्टिंग (महिला) में बैस्ट लिफ्टर आरती वर्मा रही। पॉवर लिफ्टिंग (पुरुष) में स्ट्रॉग मैन भवानीशंकर व्यास, वेट लिफ्टिंग (पुरुष) में बैस्ट लिफ्टर विनेशकुमार रहा।
टीम चैम्पियनशिप (पॉवर लिफ्टिंग) एम.डी. कॉलेज, श्री गंगानगर ने व टीम चैम्पियनशिप (वैट लिफ्टिंग) आई.जी.एम. कॉलेज, पीलीबंगा ने जीती।
समापन समारोह में डॉ. धर्मवीरसिंह, श्री सीताराम ताखर, डॉ. मलकीतसिंह, श्री वासुदेव सारस्वत आदि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
-प्राचार्य